एमपी समेत 7 राज्यों में निवेशकों से 2283 करोड़ ठगे:भोपाल एसटीएफ ने दो आरोपियों को दिल्ली से पकड़ा; 8% रिटर्न का देते थे झांसा

India369_Team

मध्यप्रदेश समेत देश के 7 राज्यों में हजारों निवेशकों से ऑनलाइन निवेश के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को भोपाल एसटीएफ(स्पेशल टास्क फोर्स) ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी योर्कर एफएक्स और योर्कर कैपिटल कंपनी में निवेश करने पर 6 से 8 फीसदी फिक्स मुनाफे का झांसा देते थे। आरोपी अब तक 2283 करोड़ रुपए की ठगी कर चुके हैं। ठगी की यह रकम आरोपियों ने 16 खातों में प्राप्त की है। एसटीएफ ने 90 करोड़ रुपए सीज कराए हैं। इन्हें आरोपी विदेशी खातों में ट्रांसफर करने की तैयारी में थे। एसटीएफ दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले में और भी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। ऐसे करते थे निवेशकों से ठगी
आरोपियों ने टेलीग्राम एप पर 12 से ज्यादा ग्रुप बनाए थे। इसके बाद लोगों को अलग-अलग कंपनियों में निवेश करने का झांसा देते थे। जो निवेशक इनकी बातों में आ जाते थे उन्हें एप पर कंपनी का लिंक देते थे। इसमें कंपनी की पॉलिसी और निवेश के साथ रिटर्नस की जानकारी होती थी। रजिस्ट्रेशन के नाम पर आरोपी 10 से लेकर 18 हजार रुपए लेते थे। निवेश कराने के बाद कुछ दिन लोगों को रिटर्न देकर भरोसा जीतते थे। इसके बाद लिंक को इनएक्टिव कर देते थे। टारगेटेड कस्टमर्स को अलग लिंक देकर लाखों रुपए का निवेश कराया जाता था। इंदौर के युवक से की 20 लाख की ठगी
इंदौर के रहने वाले ईशान सलूजा ने एसटीएफ को शिकायत की कि यार्कर एफएक्स और योर्कर केपिटल कंपनी में BOTBRO इन्वेस्टमेंट और फिक्स मुनाफा देने का झांसा देकर उनके साथ 20.18 लाख की ठगी की गई है। ठगी करने वाले उन्हें टेलीग्राम नाम के एप पर मिले थे। लिंक देकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर 18 हजार रुपए लिए। बाद में दिल्ली के रहने वाले दो व्यक्ति बाय फ्लाइट इंदौर आए और बची रकम बीस लाख रुपए चेक के माध्यम से प्राप्त कर ले गए। रकम को कैश कराने के बाद उन्हें किसी प्रकार का रिटर्न नहीं दिया गया। शिकायत के आधार पर एसटीएफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई। जांच में आरोपियों की पहचान कर दिल्ली से उन्हें गिरफ्तार किया। 16 बैंक खातों में आती थी ठगी की रकम
एसपी राजेश सिंह भदौरिया के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि कंपनियों में निवेश के नाम पर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और असम के हजारों लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की है। ठगी की रकम को राय डेंट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, किन डेंट बिजनेस सालूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सहित 16 अलग-अलग करंट अकाउंट में बुलाई जाती थी। रकम BOTBRO नाम से बैंक खातों में प्राप्त की जाती, फिर मेटा-5 अकांउट में इस रकम को यूएस डॉलर दिखाया जाता। बाद में इस करेंसी को कन्वर्ट कर फॉरेक्स मार्केट में ट्रेडिंग की जाती थी। इस संबंध में प्रवर्तन निदेशालय ED एफई एमए एक्ट के तहत पहले ही जांच कर रही है। गिरोह का मास्टरमाइंड दुबई में
आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि गिरोह के सरगना दुबई में बैठे हैं। उन्हें हर ठगी के बाद कमीशन की रकम मिला करती थी। रकम को कन्वर्ट कर दुबई भेज दिया करते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध की धाराओं में भी इजाफा किया है। आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में इसी तरह के 16 अन्य केस दर्ज हैं।
source

Share This Article
Leave a Comment