बनमा ईटहरी . थाना क्षेत्र के रसलपुर पंचायत के मुरली वार्ड संख्या 3 में जामुन तोड़ने के दौरान 31 वर्षीय युवक पेड़ से गिर गया. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिस वक्त वह गिरा, जोर से आवाज हुई. लेकिन बगीचा होने के कारण किसी को सुनाई नहीं दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने हो- हल्ला किया. जिसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए सोनवर्षा राज अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार करते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताते चलें कि घायल युवक की पहचान शंभु शर्मा के पुत्र मन्नू कुमार के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जामुन तोड़ने को लेकर मन्नू काफी ज्यादा पेड़ के ऊपर चढ़ गया था. कमजोर टहनियां होने के कारण संतुलन बिगड़ा और यह घटना घटित हुई है. उसके पापा को शुगर की बीमारी है और अपने पापा के लिए ही जामुन तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था. वहीं इस घटना से मन्नू की मां मुनचुन देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. मालूम हो कि जामुन के पेड़ के समीप मन्नू बेहोश अवस्था में गिरा पाया और मुंह से खून निकल रहा था. घटनास्थल पर लोगों की भारी जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जामुन के पेड़ से गिरकर युवक जख्मी, रेफर appeared first on Prabhat Khabar.