Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लीप के बाद रूही का ट्रैक खत्म कर दिया गया. लीप से पहले रूही के पति और अरमान के भाई रोहित की मौत को दिखाया गया था. काफी समय से चर्चा थी कि रूही यानी गर्विता साधवानी शो में वापसी करेगी. फैंस भी उनके लौटने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अब लगता है कि उनका सीरियल में लौटना मुश्किल है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस को एक वेब सीरीज का ऑफर मिला है.
गर्विता साधवानी के हाथ लग नया प्रोजेक्ट
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम गर्विता साधवानी के हाथ नया प्रोजेक्ट लग गया है. गॉसिप टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस को जियो हॉटस्टार की अपकमिंग वेब सीरीज के लिए अप्रोच किया गया है. इसमें उनके अपोजिट आसिम खान नजर आएंगे. हालांकि इसपर अभी तक एक्ट्रेस ने कुछ नहीं कहा. फिलहाल फैंस को इंतजार करना होगा कि मेकर्स या एक्ट्रेस इस लेकर फैंस को कुछ अपडेट दे.
गर्विता साधवानी ने कहा था- अब मैं शो का हिस्सा नहीं
गर्विता साधवानी ने ये रिश्ता क्या कहलाता है को छोड़ने पर इंडिया फोरम से बात की थी. उन्होंने कहा था कि मैं अब उस शो का हिस्सा नहीं हूं क्योंकि कहानी आगे बढ़ गई है. रूही कुछ महीनों के लिए आपका स्क्रीन पर नजर नहीं आएगी. एक्ट्रेस ने बताया कि उनका जाना टेम्परेरी है और चांस है कि वह कुछ महीनों बाद शो में लौट आएंगी. हालांकि सब कुछ कहानी पर निर्भर करता है.
जानें ये रिश्ता क्या कहलाता है में क्या दिखाया जा रहा
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि कावेरी चाहती है कि अभीरा, अरमान से तलाक ले ले और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाए. कावेरी उसे अंशुमन के करीब जाने के लिए कहती है. दूसरी तरफ अरमान, मायरा और गीतांजलि का एक्सीडेंट हो जाता है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा, अरमान से मिलने का छिपकर प्लान करती है, ताकि दादी सा को पता ना चल सके.
The post Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अब शो में कभी नजर नहीं आएगी रूही? हाथ आया नया प्रोजेक्ट, इस एक्टर संग करेंगी स्क्रीन शेयर appeared first on Prabhat Khabar.