IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन इसके बावजूद एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. पहली पारी में भारत ने यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शतकों की मदद से 471 रन बनाए. कप्तान गिल ने 147 रन की सबसे बड़ी पारी खेली, जबकि जायसवाल ने 101 और पंत ने 134 रन बनाए. इन तीन बेहतरीन शतकीय पारियों के बावजूद भारत की पारी में ऐसा मोड़ आया, जो रिकॉर्ड बुक में नकारात्मक रूप में दर्ज हो गया.
तीन शतक के बाद भी भारत का सबसे कम स्कोर
भारतीय टीम का स्कोर एक समय 3 विकेट पर 430 रन था और ऐसा लग रहा था कि टीम आसानी से 500 का आंकड़ा पार कर लेगी. लेकिन पंत के आउट होते ही पारी बिखर गई और भारत ने अगले सात विकेट सिर्फ 41 रन के अंदर गंवा दिए. पूरी टीम 471 रन पर ऑलआउट हो गई. इसी के साथ टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी पारी में तीन शतक लगने के बावजूद टीम इतनी कम स्कोर पर सिमट गई. इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम था, जिसने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तीन शतक लगाने के बाद 475 रन बनाए थे.

भारत से पहले इस सूची में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीमें भी रही हैं, जिन्होंने तीन बल्लेबाजों के शतक के बावजूद 500 का आंकड़ा नहीं छुआ. यह रही लिस्ट:
471 रन – भारत vs इंग्लैंड, हेडिंग्ले 2025
475 रन – दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड, सेंचुरियन 2016
494 रन – ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, हेडिंग्ले 1924
497 रन – वेस्टइंडीज vs भारत, कोलकाता 2002
3 शतक फिर भी 500 रन से नीचे, अब भारत को बुमराह से उम्मीद
टीम इंडिया ने दिन की शुरुआत 359/3 से की थी और एक समय स्कोर 430/3 था, लेकिन गिल के आउट होने के बाद पूरी पारी बिखर गई और भारत 471 रन पर ऑलआउट हो गया. इंग्लैंड के लिए स्टोक्स और जोश टंग ने 4-4 विकेट लेकर भारत की पारी समेटने में बड़ी भूमिका निभाई. वहीं इंग्लैंड की पहली पारी की बात करें तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने 3 विकेट खोकर 209 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड की ओर से ओली पोप शतक जड़ने के करीब हैं और क्रीज पर टिके हुए हैं. भारत को अभी भी 262 रनों की लीड मिली है.
भारतीय गेंदबाजों में अब तक सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही प्रभावी रहे हैं, जिन्होंने सभी तीन विकेट झटके हैं. उन्होंने पहले ही ओवर में जैक क्राउली को आउट किया, बेन डकेट को बोल्ड किया और जो रूट को करियर में दसवीं बार आउट किया. बाकी गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम रहे हैं. अब भारत को तीसरे दिन के खेल में इंग्लैंड की पारी को जल्द समेटने की जरूरत होगी, ताकि पहली पारी की बढ़त का फायदा उठाया जा सके.
क्रिकेट मैच के दर्शक सांप-बंदर और सपेरा, बीच मैदान पर पहली बार दिखा ऐसा नजारा
भारतीय पारी समाप्त होने के बाद ये कैसा इशारा कर रहे थे बेन स्टोक्स? स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया
जो रूट ने रचा इतिहास, एक साथ सचिन और जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका
The post यशस्वी, गिल और पंत का शतक, फिर भी दर्ज हो गया अनचाहा रिकॉर्ड, पहले पायदान पहुंची टीम इंडिया appeared first on Prabhat Khabar.