चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के ओम कोचिंग सेंटर एवं कंप्यूटर एकेडमी में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार थे. इस दौरान थाना प्रभारी ने मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सेंटर के विद्यार्थी सौरभ कुमार, रौनक वर्मा, नीलम कुमारी, दीपक कुमार, उमाकांत, सुजल, अंशु, प्रतिभा, दीपिका, रेणुका कुमारी सहित कंप्यूटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन महेश प्रसाद ने किया. मौके पर मिथिलेश महतो, रामलगन महतो, रूपवंती कुमारी, विकास कुमार, अजय कुमार, सुमित कुमार, प्रियंका कुमारी, युगेश कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post दृढ़ संकल्प के साथ मेहनत करें, सफलता अवश्य मिलेगी appeared first on Prabhat Khabar.