सुलतानपुर में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में महिला की मौत

India369_Team

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में शादी समारोह से लौट रही एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार शनिवार शाम को कुड़वार थाना क्षेत्र के बरियरशाह स्कूल के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें कुड़वार की निवासी शबनम (50) को गंभीर चोट आईं।

पुलिस के अनुसार परिजन उसे लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां करीब दो घंटे इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और शाम को शव घर लाए जाने के बाद दफना दिया गया।

थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने ने कहा कि परिवार की ओर से तहरीर मिलने पर अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि आरोपी बाइक सवारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

source

Share This Article
Leave a Comment