इलाज के लिए भागलपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में गई जान धोरैया. नवादा-धोरैया मुख्य मार्ग पर आजाद उच्च विद्यालय बिशनपुर के समीप एक अज्ञात वाहन के धक्के से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका 29 वर्षीय अलीना खातून इसी थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी मो. सिद्दीक की पत्नी थी. जानकारी के अनुसार अलीना गुरुवार की दोपहर घर से पैदल बहियार की ओर जा रही थी. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया, जिससे सिर में चोट लगने की वजह से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. डायल 112 की सूचना पर एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए जख्मी महिला को धोरैया अस्पताल लाया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही मो सिद्दीक के घर कोहराम मच गया. सिद्धिक को चार लड़का एवं एक लड़की है. धोरैया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, लेकिन परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अज्ञात वाहन के धक्के से महिला की मौत appeared first on Prabhat Khabar.