Pakistan के परमाणु ठिकानों को मिसाइल से तबाह करेगा इजरायल? इस्लामाबाद की संसद में दिखा डर, ईरान ने बेवजह फंसा दिया

India369_Team

ईरान पर इजरायल के हमले देख पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तान के नेताओं ने संसद में खड़े होकर बयान देने शुरू कर दिए हैं कि ईरान के बाद हमारा नंबर है। पाकिस्तान को लग रहा है कि इजरायल अब भारत के साथ मिलकर हमें भी खत्म करना चाहता है। पाकिस्तान के एक बड़े नेता ने संसद में खड़े होकर ये बयान दिया है। पाकिस्तान के नेता असद कासिर ने कहा है कि इजरायल ने ऑपरेशन सिंदूर में भारत को ड्रोन दिए। भारत की जमकर मदद की और अब इजरायल ईरान को खत्म करने के बाद पाकिस्तान को मिटाना चाहता है। दरअसल, असर कासिर और 25 करोड़ पाकिस्तानियों को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के उस बयान ने हिलाकर रख दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हमारा मिशन है कि कट्टर इस्लामिक देशों के हाथों में न्यूक्लियर हथियार नहीं लगने चाहिए। नेतन्याहू ने कहा था कि पहला कट्टर देश ईरान है और दूसरा पाकिस्तान। लेकिन तमाम बयानबाजी के बीच ईरान ने ऐसा कुछ कह दिया है कि अब तो इजरायल का अगला टारगेट पाकिस्तान बनना तय है। 

इसे भी पढ़ें: Iran-Israel विवाद पर बोलते हुए अचानक बीच में भारत-पाकिस्तान को ले आए ट्रंप, मोदी सरकार देगी तगड़ा जवाब?

पाकिस्तान की संसद में दिखा इजरायल-भारत का डर

पाकिस्तानी सांसद असद कासिर का देश की संसद में हाल ही में दिया गया एक बयान वायरल हो गया है, जिसमें राजनेता ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान इजरायल की सूची में अगला हो सकता है, और भारत और इजरायल के बीच सैन्य सहयोग इस्लामाबाद के लिए सबसे बड़ा खतरा है। पाकिस्तान की संसद के निचले सदन- नेशनल असेंबली में बोलते हुए- असद कैसर ने भारत-इजरायल सैन्य संबंधों के कारण इस्लामाबाद के सामने आने वाले खतरे को चिह्नित किया, और यह भी चेतावनी दी कि इजरायल पाकिस्तान पर हमला भी कर सकता है क्योंकि देश ईरान के साथ 1200 किमी की सीमा साझा करता है। हाल ही में भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान, भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल किए गए अधिकांश ड्रोन और गोला-बारूद इजरायल निर्मित थे। उन्होंने कहा कि अल्लाह रहम करे, ईरान के बाद, इसका (इजरायल का) अगला लक्ष्य पाकिस्तान हो सकता है। सांसद ने पाकिस्तान सरकार से इजरायल के साथ युद्ध में ईरान का साथ देने का भी आग्रह किया। 

इसे भी पढ़ें: 31 साल तक जिगरी दोस्त रहे दो देश कैसे बन गए एक-दूसरे के जानी दुश्मन, कौन रुकवा सकता है ईरान-इजरायल की जंग

 नेतन्याहू ईरान-पाकिस्तान के परमाणु हथियार को लेकर जताई अपनी मंशा

इज़रायली पत्रकार डाना वीस के साथ साक्षात्कार में पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से जब पूछा गया कि अगली पीढ़ी के सामने सबसे बड़ी समस्या क्या है और इसे हल करने के लिए हमें आज क्या करना चाहिए? जवाब में नेतन्याहू ने कहा कि  हमारा सबसे बड़ा मिशन उन उग्रवादी इस्लामी शासकों को परमाणु हथियार बनाने से रोकना है। पहला ईरान और दूसरा पाकिस्तान है। अगर इन कट्टरपंथी शासनों के पास परमाणु हथियार हैं, तो वे उन नियमों का पालन नहीं करेंगे जिनका पालन पिछले लगभग सात दशकों में किया गया है। और वे हमारी दुनिया को खतरे में डाल सकते हैं। इसलिए पहली बात यह है कि उन्हें परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकना है। यह मिशन नंबर एक है और मिशन नंबर दो तेल का विकल्प खोजना है।

ईरान ने किया बड़ा दावा

ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया है कि अगर यहूदी देश ईरान पर परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करता है तो पाकिस्तान इजरायल पर परमाणु हमला करेगा। ईरानी सरकारी टेलीविजन पर एक प्रसारण के दौरान इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के शीर्ष कमांडर और ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य जनरल मोहसेन रेजाई ने कहा कि पाकिस्तान ने हमें बताया है कि अगर इजरायल ईरान पर परमाणु बम का इस्तेमाल करता है, तो पाकिस्तान भी इजरायल पर परमाणु बम से हमला करेगा।  

source

Share This Article
Leave a Comment