12 जून को मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर का निधन हो गया. संजय, बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजय का निधन हार्ट अटैक आने की वजह से हुए. 19 जून को संजय का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया गया, जिसमें एक्ट्रेस अपने दोनों बच्चों, बहन करीना कपूर और सैफ अली खान के साथ शामिल हुई थी. संजय से पहले करिश्मा की सगाई अमिताभ बच्चन- जया बच्चन के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन से हुई थी. हालांकि ये सगाई टूट गई थी. इसके पीछे बेबो ने एक इंटरव्यू में बात की थी.
अभिषेक बच्चन से ब्रेकअप के बाद सदमे में थीं करिश्मा कपूर
अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर का रिश्ता पांच साल तक चला. हालांकि अचानक दोनों की सगाई होने के बाद ये रिश्ता टूट गया. फैंस ये जानकर हैरान रह गए थे. सुभाष के झा को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि ये एक दर्दनाक अनुभव था. बेबो ने कहा था, “इस साल की शुरुआत मेरे लिए बहुत तकलीफ भरी रही. मैं कभी नहीं चाहूंगी कि कोई लड़की ऐसा दौर देखे. मुझे अपने दर्द और तकलीफ से अकेले ही जूझना पड़ा. शायद वक्त ही सबसे बड़ा मरहम है. बहुत कुछ झेलने के बाद अब मैंने जो कुछ भी हुआ, उसे स्वीकार कर लिया है. मैं बस इतना कहूंगी कि जो किस्मत में लिखा होता है, वह होकर ही रहता है. जिंदगी में अलग-अलग हालात आते है, और हमें उन्हीं के साथ आगे बढ़ना होता है.”
करिश्मा कपूर ने कहा- इतना कहूंगी कि अगर मेरे माता-पिता…
आगे करिश्मा कपूर ने कहा था, “मैं मीडिया का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि उन्होंने मेरी स्थिति को समझा और मुझे सपोर्ट किया. सभी ने मुझे अकेला छोड़ दिया, जिससे मुझे थोड़ा सुकून मिला. बस इतना कहूंगी कि अगर मेरे माता-पिता, बहन, मेरी दादी, मेरी दोनों बुआएं और मेरे करीबी दोस्त मेरे साथ ना होते, तो मैं शायद इस दर्द से उबर नहीं पाती.”
करिश्मा- अभिषेक ने की इनसे शादी
साल 2003 में करिश्मा ने संजय कपूर से शादी कर ली, जबकि साल 2007 में अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय से शादी की. संजय और करिश्मा का रिश्ता नहीं चला और वह अलग हो गए. दोनों के दो बच्चे कियान और समायरा है. जबकि अभिषेक और ऐश्वर्या की एक बेटी है जिसका नाम आराध्या है.
यह भी पढ़ें– Sitaare Zameen Par: ‘तारे जमीन पर’ के ईशान ने आमिर की फिल्म का किया रिव्यू, कहा- मेरा दिल अब और भी भरा-भरा…
The post Abhishek Bachchan संग ब्रेकअप पर जब करिश्मा कपूर ने तोड़ी थी चुप्पी, कहा- मुझे अपने दर्द और तकलीफ से… appeared first on Prabhat Khabar.