Karisma Kapoor और अभिषेक बच्चन की सगाई टूटने पर जब अमिताभ बच्चन ने तोड़ी थी चुप्पी, कहा- ईमानदारी से कहूं तो…

India369_Team

करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर के निधन के बाद एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ चर्चा में आ गई. संजय से शादी से पहले करिश्मा की सगाई महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन से हुई थी. सगाई के कुछ महीनों बाद करिश्मा और अभिषेक की सगाई टूट गई थी. जिसके बाद बेबो की शादी संजय कपूर से हो गई थी. हालांकि कपल की सगाई किस वजह से टूटी थी, इस बारे में साल 2005 में बिग बी ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण के पहले सीजन में बताया था.

अभिषेक बच्चन- करिश्मा कपूर की सगाई टूटने पर क्या बोले थे बिग बी?

अमिताभ बच्चन ने कॉफी विद करण में कहा था, वह एक बहुत ही संवेदनशील पल था. रिश्ते बन रहे थे, कुछ रिश्ते टूट रहे थे. ये किसी भी यंग मैन के लिए तकलीफदेह हो सकती है और परिवार के लिए भी. हम नहीं चाहते ये किसी के साथ भी हो, लेकिन अगर हालात साथ रहने के लायक ना हो तो अच्छा है कि अलग होना ही बेहतर होता है. यही हुआ. बिग बी ने आगे कहा था, मुझे लगता है ये सारे एपिसोड्स किसी की जिंदगी में होता है तो वह उसे एक अच्छा इंसान बनने में, अच्छा आदमी बनने में मदद करता है. वह उसे इस दुनिया को और मजबूती से फेस करना सिखाता है. अगर मैं पूरी तरह से ईमानदार रहूं तो यह आपको उस प्रोफेशन में सीखने का मौका देता है जिसमें हम हैं.

अमिताभ बच्चन ने कहा था- मन का हो तो अच्छा…

अमिताभ बच्चन ने कहा था, परिवार ने हमेशा वही पूजा है जो मेरे पिता ने मुझे कई साल पहले सिखाया था, मन का हो तो अच्छा, मन का ना हो तो और ज्यादा अच्छा, वह सिर्फ भगवान के मन का होता है और भगवान आपके लिए कभी बुरा नहीं चाहेगा.

करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से की थी शादी

साल 2003 में करिश्मा कपूर ने दिल्ली के उद्योगपति संजय कपूर से बहुत धूम-धाम से शादी की थी. इस शादी में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स ने शिरकत की थी. हालांकि संजय और करिश्मा की शादी लंबी नहीं चली और उन्होंने साल 2016 में तलाक ले लिया. कपल के दो बच्चे हैं.

यह भी पढ़ें– Sitaare Zameen Par Collection Day 1: ओपनिंग डे पर आमिर खान की फिल्म हिट होगी या फ्लॉप? कर सकती है इतने करोड़ का कलेक्शन

The post Karisma Kapoor और अभिषेक बच्चन की सगाई टूटने पर जब अमिताभ बच्चन ने तोड़ी थी चुप्पी, कहा- ईमानदारी से कहूं तो… appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment