विक्की जैन ने सरेआम पकड़ लिया इस हसीना का हाथ… साइड में खड़ी अंकिता लोखंडे हुई आगबबूला, देखें Video

India369_Team

टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन बीते दिनों एक इवेंट में पहुंचे थे. यहां कपल का झगड़ते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. क्लिप में विक्की मीरा का हाथ थामे हुए उनके बातचीत करते दिख रहे हैं. मीरा हैरान दिख रही है. फिर भी उनकी बातों का जवाब दे रही है. कई दर्शकों ने अंदाजा लगाया कि विक्की शायद उन्हें मन्नारा चोपड़ा के पिता के निधन के बारे में बता रहे हैं. जब विक्की अंकिता के पास वापस आए, तो कैमरा उन पर केंद्रित हो गया. पवित्र रिश्ता अभिनेत्री थोड़ी गुस्से में दिख रही थी. वहीं उन्होंने विक्की को कुछ कहा. उनका हावभाव देखकर लग रहा था कि वो उन्हें डांट रही हो. जैसे ही क्लिप वायरल हुई, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि क्या अंकिता विक्की को डांट रही हैं, क्योंकि उन्हें जलन हुआ कि उनका पति किसी और के साथ हैं. एक दूसरे यूजर ने लिखा, “यह आदमी अंकिता जैसी प्यारी लड़की के लायक नहीं है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “एक पत्नी के रूप में, ईर्ष्या महसूस होना एक सामान्य बात है.” इन-दिनों विक्की और अंकिता लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Border 2 के सेट से पूरी टीम की पहली तसवीर आई सामने, सनी देओल के साथ कुछ ऐसे दिखे वरुण धवण-अहान शेट्टी

The post विक्की जैन ने सरेआम पकड़ लिया इस हसीना का हाथ… साइड में खड़ी अंकिता लोखंडे हुई आगबबूला, देखें Video appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment