Very Heavy Rain Warning: देश के कई राज्यों में मानसून की दस्तक हो गई है. झमाझम बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 22 जून से लेकर 26 जून तक देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश का अनुमान जाहिर किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 22,23,24,25 और 26 जून को उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तरी कोंकण, मध्य महाराष्ट्र समेत कई और राज्यों में भारी में बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रह सकती है. उसके बाद अगले 4 दिनों तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
बारिश को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम बिहार और आसपास के क्षेत्रों में एक निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है,जिसके साथ मध्य क्षोभमंडल में एक ऊपरी चक्रवाती परिसंचरण मौजूद है. उत्तर-पूर्वी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में निचले क्षोभमंडल में एक ऊपरी साइक्लोनिक सर्कुलेशन मौजूद है. एक टर्फ उत्तर-पूर्वी बांग्लादेश से दक्षिण गुजरात क्षेत्र तक फैली हुई है, जो दक्षिण-पश्चिम बिहार और मध्य प्रदेश के मध्य भागों से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण से होकर गुजरती है.
उत्तराखंड बारिश बारिश और भूस्खलन
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में रविवार भूस्खलन के कारण सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई, जबकि बद्रीनाथ मंदिर की तलहटी में अलकनंदा नदी में जल प्रवाह अचानक बढ़ने के बाद प्रशासन ने श्रद्धालुओं को तट से दूर रहने को कहा है.अधिकारियों ने बताया कि शनिवार देर रात हुई बारिश के बाद रविवार सुबह मुनकटिया के पास भूस्खलन होने से मलबा से सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग पर आ गया जिससे मोटर मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया.
राजस्थान में कई इलाकों पर मूसलाधार बारिश
दक्षिण पश्चिम मानसून के असर से राजस्थान में बारिश का दौर जारी है और बीते चौबीस घंटे में कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार सबसे अधिक बारिश माउंट आबू में हुई. यहां करीब 180 मिलीमीटर बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक राज्य में बारिश का दौर जारी रह सकता है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के चौबीस घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान में अधिकांश जगहों पर बारिश हुई वहीं कई जगह भारी से अति भारी बारिश हुई पश्चिमी राजस्थान में भी बारिश हुई.
पूर्वी और मध्य भारत में भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 23 जून को मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि यहां 20 सेमी से अधिक बारिश हो सकती है. 21 से 27 जून मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश की उम्मीद है. 22 से 27 जून तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश हो सकता है . इसके अलावा बिहार में 22 से 24 जून तक अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. वहीं 22, 24 और 25 जून को झारखंड में तेज बारिश हो सकती है.
पश्चिम और उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 22 से 27 जून तक कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में कई स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, 22 से 27 जून तक जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी में भारी बारिश हो सकती है. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़,उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी राजस्थान, दक्षिण हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश, कई स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
The post 22-23-24-25 औ र 26 जून तक बहुत तेज बारिश, उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में चेतावनी, IMD का अलर्ट appeared first on Prabhat Khabar.