उप्र: मनरेगा में 38 लाख रुपये से ज्यादा का घोटाला, ग्राम प्रधान समेत छह आरोपी गिरफ्तार

India369_Team

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के एक गांव में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)के तहत प्राप्त निधि में 38 लाख रुपये से अधिक के कथित घोटाला के संबंध में ग्राम प्रधान और अवर अभियंता समेत छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि करीब ढाई महीने पहले पचपेड़वा खंड विकास अधिकारी ने खंड के विशनपुर टनटनवा गांव में तालाब निर्माण कार्य में मजदूरों के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 38.49 लाख रुपये के गबन की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा इस मामले की जांच में आरोप सही पाए गए।
अधिकारी ने बताया कि दर्ज मुकदमे के आधार पर सरकारी धन के गबन के आरोपियों ग्राम प्रधान अब्दुल वहाब, ग्राम विकास अधिकारी गिरिजा शंकर, रोजगार सेवक मोहम्मद जुबेर खान, अपर कार्यक्रम अधिकारी अतुल कुमार मिश्रा, अवर अभियंता प्रदीप कुमार चौधरी एवं ग्राम विकास अधिकारी अजय यादव को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया गया।

source

Share This Article
Leave a Comment