Unique Baby Names: काफी ज्यादा पॉपुलर हैं आपकी बेटी के ये नाम, हर किसी को आते हैं पसंद

India369_Team

Unique Baby Names: घर पर जब एक बेटी का जन्म होता है तो ऐसे में चारों तरफ एक जश्न का माहौल बन जाता है. सभी के मन में सिर्फ यह ख्याल होता है कि इसे किसी भी तरह की कोई समस्या या फिर परेशानी न हो. माता-पिता के साथ ही पूरा परिवार भी इस बच्चे की जरूरतों का ख्याल रखने में जुट जाता है. जब घर पर बेटी का जन्म होता है तो ऐसे में सभी के ऊपर उसके लिए नाम का चुनाव करने की भी जिम्मेदारी आ जाती है. आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी मददगार होने वाली है जिनके घर पर एक बेटी का जन्म हुआ है. आज हम आपकी बेटी के लिए बेहद ही पॉपुलर नामों की एक लंबी सी लिस्ट लेकर आए हैं. ये सभी नाम इतने ज्यादा खूबसूरत हैं कि इन्हें जो भी सुनता है एक बार इनकी तारीफ जरूर करता है. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर और जानते हैं इनके अर्थ.

बेटी के लिए पॉपुलर नाम

  • वेदिका: इस नाम का अर्थ होता है ऑल्टर.
  • सव्या: इस नाम का अर्थ होता है भगवान विष्णु का ही एक अन्य नाम.
  • समृद्धि: इस नाम का अर्थ होता है समृद्धि.
  • मेधा: इस नाम का अर्थ होता है बुद्धि या ज्ञान.
  • मीरा: इस नाम का अर्थ होता है समृद्ध.
  • आरोही: इस नाम का अर्थ होता है संगीत के नोट्स.
  • वान्या: इस नाम का अर्थ होता है एक जंगली घास का मैदान.
  • ईशा: इस नाम का अर्थ होता है देवी दुर्गा का एक अन्य नाम.
  • धृति: इस नाम का अर्थ होता है उत्साह.
  • आर्ना: इस नाम का अर्थ होता है नदी या लहर.
  • ध्वनि: इस नाम का अर्थ होता है ध्वनि या स्वर.

Also Read: Baby Names: सुख-समृद्धि से भरा रहेगा जीवन, अपनी राजकुमारी के लिए यहां से चुनें मां पार्वती से प्रेरित नाम

Also Read: Baby Names: आपकी प्यारी से बेटी के लिए ये हैं सबसे खूबसूरत और यूनिक नाम, साथ ही जानें अर्थ

The post Unique Baby Names: काफी ज्यादा पॉपुलर हैं आपकी बेटी के ये नाम, हर किसी को आते हैं पसंद appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment