ठगी के दो मामले, 2.61 लाख रुपये गंवाए

India369_Team

ऑनलाइन पेमेंट देने का झांसा देकर शिक्षक को ठगा

दो महिलाएं भी बनीं साइबर जालसाजों का निशाना

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

ऑनलाइन पेमेंट वापस करने का झांसा देकर साइबर फ्रॉड गिरोह के शातिरों ने शिक्षक राज कुमार मंडल के खाते से दो लाख रुपये उड़ा लिये. शिक्षक ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. राज ने बताया है कि वह भागलपुर के अमडंडा थाना के जगन्नाथपुर गांव के रहनेवाले हैं. मोतीपुर प्रखंड में पंचायत शिक्षक हैं. 29 मई को 2:48 मिनट पर अज्ञात नंबर से कॉल आयी. जालसाज ने कहा कि आप ने जो ऑनलाइन प्रोडक्ट मंगवा कर वापस किया है, उसका पैसा उसका पेमेंट एयरटेल पेमेंट बैंक से किया गया है. उसकी रकम इस बैंक में वापस नहीं होगी. इसके लिए दूसरा खाता या फोन पे नंबर दीजिए .यूपीआइ नंबर वेरीफाई करने के नाम पर साइबर अपराधियों ने उसके खाते को हैक कर लिया. उससे दो लाख रुपये का फ्रॉड कर लिया गया है.

:::::::::::::::::::::::::

दो महिला से ठग लिये 61 हजार रुपये

मुजफ्फरपुर.

साइबर जालसाजों ने अहियापुर की कुमकुम कुमारी को निशाना बनाया. उनके खाते से 51 हजार 500 रुपये उड़ा दिये. जिस खाते में रुपये ट्रांसफर किये हैं, वह काजल कुमारी के नाम पर है. यह ठगी 18 जून को हुई. इधर, सदर थाना के भगवानपुर की रहनेवाली महिला के बैंक खाते से भी आठ हजार 907 रुपये ठगों ने निकाल लिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post ठगी के दो मामले, 2.61 लाख रुपये गंवाए appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment