आमस. प्रखंड क्षेत्र में बुधवार से हो रही मूसलधार बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिले हैं, वहीं जलजमाव और कीचड़ से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश से गर्मी से भी राहत मिली है. वहीं, आमस में स्थित केक हाउस नामक दुकान का कर्कट टूटने से दुकान के मालिक उपेंद्र कुमार गुप्ता को करीब 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. गुरुवार सुबह उन्होंने देखा कि बगल की रेलिंग गिरने से कर्कट टूट गया और दुकान के सामान भी क्षतिग्रस्त हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बारिश से दुकान पर रेलिंग गिरने से हजारों की क्षति appeared first on Prabhat Khabar.