विराट-रोहित का मिश्रण है यह खिलाड़ी, भारत में है तीसरा-चौथा प्रभावशाली आदमी, जोस बटलर ने बताया

India369_Team

Jos Buttler on Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से पहले जोस बटलर ने नव नियुक्त भारतीय कप्तान की काफी तारीफ की. उन्होंने हाल ही में रिटायर हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी गिल के बहाने याद किया. जोस बटलर का मानना ​​है कि भारत के नये टेस्ट कप्तान शुभमन गिल कप्तान के रूप में रोहित शर्मा और विराट कोहली का मिश्रण हैं, लेकिन जब वह शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में राष्ट्रीय टीम की अगुआई करेंगे तो मैदान पर वह पूरी स्वच्छंद होकर टीम का नेतृत्व करेंगे. इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के पूर्व कप्तान बटलर इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गिल की कप्तानी में खेले थे. उन्होंने कहा कि इस 25 वर्षीय खिलाड़ी को कप्तानी की भूमिका और अपनी बल्लेबाजी के बीच संतुलन बनाना होगा.

बटलर ने इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ अपने पॉडकास्ट ‘फॉर द लव ऑफ क्रिकेट’ पर कहा, ‘‘वह वास्तव में प्रभावशाली खिलाड़ी है. जब वह बोलते हैं तो काफी शांत और संतुलित रहते हैं. मुझे लगता है कि मैदान पर खुद के लिए चुनौती पेश करते हैं. उनमें काफी जुनून होता है. मुझे लगता है कि कप्तान के रूप में वह कोहली और रोहित का मिश्रण होंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोहली वास्तव में बहुत आक्रामक थे. उन्होंने भारतीय टीम को पूरी तरह बदल दिया. उन्होंने उसे मुकाबले के लिए तैयार किया. रोहित थोड़े अलग थे. थोड़े शांत और संयमित, लेकिन उनमें गजब का जुझारूपन था.’’

Cricket 2025 06 17T141206.465
Jos buttler and shubman gill.

बटलर ने कहा, ‘‘गिल ने इन दोनों से काफी कुछ सीखा है लेकिन वह मैदान पर पूरी तरह से अलग नजर आएंगे.’’ बटलर ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी करना देश में ‘तीसरे या चौथे सबसे प्रभावशाली व्यक्ति’ होने जैसा है. उन्होंने कहा, ‘‘गिल ने बल्लेबाजी और कप्तानी को अलग-अलग करने की बात की. इसलिए जब वह बल्लेबाजी करते हैं तो वह सिर्फ बल्लेबाज बने रहना चाहते हैं. इसके बाद वह अपने कप्तानी कौशल पर काम करेंगे और दोनों भूमिकाओं को अलग-अलग तरह से निभाने का प्रयास करेंगे.’’

बटलर ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हम इन लोगों के स्टारडम के स्तर को समझ सकते हैं. आप इसे आईपीएल में देखते हैं. वे इस स्टारडम में जीते हैं. मुझे लगता है कि भारतीय टेस्ट कप्तान भारत में प्रधानमंत्री के बाद तीसरा या चौथा सबसे प्रभावशाली व्यक्ति है. इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है.’’

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज 20 जून से शुरू होगी. पहला मैच लीड्स ओवल में खेला जाएगा. इसी सीरीज से भारतीय टीम के नए कप्तान के तौर पर शुभमन गिल के दौर की शुरुआत होगी. विराट और रोहित की अनुपस्थिति में गिल के लिए यह दौरा बेहद अहम होगा. 

चार दिन के होंगे टेस्ट मैच, लेकिन इन तीन देशों पर नहीं होंगे लागू, ICC बना रहा प्लान, रिपोर्ट

आज से शुरू होगा क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट, 9 देश खेलेंगे 131 मुकाबले, टीम इंडिया 18 मैचों में लेगी हिस्सा

एक ही मैच में 3-3 सुपर ओवर, जीतते-जीतते हार गई टीम, देखें रोमांचक मैच का वीडियो

The post विराट-रोहित का मिश्रण है यह खिलाड़ी, भारत में है तीसरा-चौथा प्रभावशाली आदमी, जोस बटलर ने बताया appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment