Thalapathy Vijay के जन्मदिन पर जारी हुआ ‘द फर्स्ट रोर’ टीजर, एक्टर की करियर की होगी आखिरी फिल्म? प्रोड्यूसर ने किया खुलासा

India369_Team

Thalapathy Vijay: साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ को लेकर जबरदस्त चर्चा है. इस फिल्म को एक विदाई नहीं, बल्कि विजय के करियर की शानदार श्रद्धांजलि मानी जा रही है. फिल्म के प्रोड्यूसर वेंकट के. नारायण ने खुद कहा है कि यह फिल्म विजय के फैंस के लिए एक खास तोहफा है. आज यानी 22 जून को विजय के 51वां जन्मदिन पर फिल्म का पहला टीजर ‘द फर्स्ट रोर’ रिलीज किया गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही वायरल हो गया है. 

इस दिन रिलीज होगी विजय की आखिरी फिल्म 

इसमें विजय को एक दमदार पुलिस ऑफिसर के रूप में दिखाया गया है, जिसमें वह घुंघराली मूंछें, तेज आंखें और चारों ओर हंगामे के बीच वह एक नायक की तरह खड़े नजर आते हैं. ‘जन नायकन’ को एच. विनोद ने डायरेक्ट किया है और इसे KVN प्रोडक्शंस के बैनर तले वेंकट के. नारायण प्रोड्यूस कर रहे हैं. 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में यह फिल्म दस्तक देने वाली है. फिल्म को लेकर फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं क्योंकि यह विजय की आखिरी फिल्म मानी जा रही है. 

फेयरवेल नहीं, जश्न है सितारे का… 

वेंकट नारायण ने कहा, “विजय के साथ उनकी आखिरी फिल्म पर काम करना मेरे लिए सिर्फ एक काम नहीं, बल्कि बहुत गर्व की बात है. हम खुद विजय के फैन हैं और जानते हैं कि ये फिल्म करोड़ों लोगों के लिए कितनी खास है. ‘द फर्स्ट रोर’ तो बस एक झलक है, दर्शकों को असली कहानी और इमोशन तो फिल्म में देखने को मिलेगा. हम ऐसी फिल्म बना रहे हैं जो विजय के करियर को सही मायनों में सम्मान दे. ये सिर्फ फेयरवेल नहीं है, बल्कि उस सितारे का एक जश्न है, जिसने सिनेमा को एक नई दिशा दी.” 

ये भी पढ़ें: साउथ के इस एक्टर ने फीमेल फैन संग रचाई थी शादी, 3 सालों तक किया था डेट

ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan: ‘उसने अभिनय से कमाई पहचान…’, ‘कालीधर लापता’ में अभिषेक की तारीफ में अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट

The post Thalapathy Vijay के जन्मदिन पर जारी हुआ ‘द फर्स्ट रोर’ टीजर, एक्टर की करियर की होगी आखिरी फिल्म? प्रोड्यूसर ने किया खुलासा appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment