तेलंगाना: भद्राद्री-कोठागुडेम में 12 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

India369_Team

छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे तेलंगाना के भद्राद्री-कोठागुडेम जिले में बृहस्पतिवार को प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा)-माओवादी के 12 सदस्यों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

आत्मसमर्पण करने वालों में नौ पुरुष और तीन महिला माओवादी शामिल हैं।
पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में दो डीवीसीएम (डिवीजनल कमेटी सदस्य), चार एसीएम (एरिया कमेटी सदस्य), दो पार्टी सदस्य और इतनी ही संख्या में मिलिशिया सदस्य तथा आरपीसी (क्रांतिकारी पीपुल्स कमेटी) के सदस्य शामिल हैं।

विज्ञप्ति के मुताबिक, आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर शांतिपूर्ण जीवन जीने का फैसला किया।
विज्ञप्ति में बताया गया कि उन्हें (माओवादियों को) भद्राद्री-कोठागुडेम पुलिस के ‘ऑपरेशन च्युथा’ (सहायता) के तहत आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों और आदिवासी लोगों के लिए किए जा रहे कल्याणकारी उपायों के बारे में भी पता चला।

आत्मसमर्पण करने वाले प्रत्येक माओवादी को 25,000 रुपये की तत्काल वित्तीय सहायता दी जाएगी।
विज्ञप्ति के मुताबिक, उनके (माओवादियों के) आधार कार्ड और बैंक खातों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद उनकी रैंक के अनुसार उनके बैंक खातों में 26 लाख रुपये जमा किए जाएंगे। इसमें कहा गया कि इस वर्ष अब तक भद्राद्री-कोठागुडेम जिले में 294 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिनमें आज (बृहस्पतिवार) हथियार डालने वाले भी शामिल हैं।

source

Share This Article
Leave a Comment