मनरेगा योजना सहित स्वास्थ्य संस्थानों की करायी गयी औचक जांच

India369_Team

बगहा. डीएम धर्मेंद्र कुमार के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आज बगहा 01 प्रखंड के 24 पंचायतों में एक साथ 24 धावा दल द्वारा 48 डीलर, 48 आंगनबाड़ी केंद्र, 48 नल-जल योजना, 48 गली-नाली योजना, 48 मनरेगा की योजना एवं स्वास्थ्य संस्थानों की औचक जांच कराई गयी. धावा दल के पदाधिकारियों द्वारा पंचायत में आवास योजना, पेंशन योजना इत्यादि के लाभुक से फीडबैक लिया गया. उप विकास आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्रखंड कार्यालय की जांच, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार रविंद्र द्वारा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया. डीएम द्वारा प्रतिवेदित अनियमितता के आलोक में ऑन द स्पॉट निर्णय लिया गया और सात दिनों में नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया. डीएम ने विभिन्न पदाधिकारियों से प्राप्त सुझावों के आलोक में जिला स्तरीय पदाधिकारियों को कार्य योजना तैयार कर उस पर अमल करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के क्रम में डीएम के निर्देश के आलोक में एसडीएम बगहा एवं उप महाप्रबंधक, भवन निर्माण निगम द्वारा बगहा में निर्माणाधीन न्यायिक पदाधिकारियों के आवास का निरीक्षण किया गया. इस क्रम में पाया गया कि लगभग 60 प्रतिशत कार्य धरातल पर हुआ है. डीएम द्वारा तीव्र गति से एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि आगामी दिनों में इसी तरह से धावा दल का गठन करते हुए चरणबद्ध तरीके से औचक जांच कराया जाएगा. उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि संबंधित पदाधिकारी अपने-अपने विभागों, कार्यालयों द्वारा किये जा रहे कार्यों को विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप निष्पादित कराएं. सरकार के विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन मानक के अनुरूप समय से पूर्ण होना चाहिए. किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post मनरेगा योजना सहित स्वास्थ्य संस्थानों की करायी गयी औचक जांच appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment