Border 2: सनी देओल अपनी सुपरहिट फिल्म ‘जाट’ और ‘गदर 2’ की सफलता के बाद अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर देशभक्ति की भावना से लबरेज फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के जरिए दर्शकों के दिलों में दस्तक देने जा रहे हैं. हालांकि, फिल्म को लेकर जहां वह बेहद उत्साहित हैं, वहीं काफी नर्वस भी हैं. इसका खुलासा उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में किया. इसी के साथ एक्टर ने फिल्म में अपने को-स्टार वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के साथ काम करने पर भी बात की है. ऐसे में आइये बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
सनी देओल ने बताया क्यों हैं नर्वस?
Zoom के साथ बातचीत में सनी ने कहा, “बॉर्डर 2 में कई एक्टर्स हैं. अभी तक मैंने वरुण के साथ थोड़ा काम किया है, अब दिलजीत और वरुण दोनों के साथ फिर से शूटिंग होने वाली है. अच्छी बन रही है… लेकिन डर लगता है. जैसे ‘गदर’ करते वक्त डर लग रहा था, वैसे ही ‘बॉर्डर 2’ करते वक्त भी डर लग रहा है.” उन्होंने उम्मीद जताई कि दर्शकों को यह फिल्म जरूर पसंद आएगी.
बॉर्डर 2 की कहानी क्या है?
सनी देओल ने Pinkvilla को दिए इंटरव्यू में बताया था कि ‘बॉर्डर 2’ की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि में आधारित है, ठीक वैसे ही जैसे पहला भाग था. “हम पहले पार्ट की खूबसूरती को दूसरे भाग में भी बनाए रखना चाहते हैं. इस फिल्म के जरिए युवाओं में वही देशभक्ति का जज्बा जगाने की कोशिश है जो पहली फिल्म ने पैदा किया था.”
स्टार कास्ट और रिलीज डेट
सनी देओल के साथ फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी नजर आएंगे. बता दें यह फिल्म अहान की डेब्यू फिल्म है. वहीं, इसका निर्देशन कर अनुराग सिंह रहे हैं, जिन्होंने अक्षय कुमार की ‘केसरी’ जैसी हिट फिल्म बनाई थी. जबकि जेपी दत्ता, जिन्होंने ‘बॉर्डर’ जैसी क्लासिक फिल्म बनाई थी, इस बार निर्माता की भूमिका में हैं. ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म गणतंत्र दिवस से ठीक पहले आएगी, जिससे इसके देशभक्ति के रंग और भी गहराएंगे.
The post Border 2 में वरुण-दिलजीत संग काम करने पर सनी जेओल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जैसे गदर करते वक्त बहुत डर… appeared first on Prabhat Khabar.