मिलन समारोह में सुबिन ने समर्थकों के साथ ली भाजपा की सदस्यता

India369_Team

रामगढ़. रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित होटल ला मैरिटल हॉल में गुरुवार को भाजपा के कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री सह राज्य सभा सांसद आदित्य साहू, विशिष्ट अतिथि युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज व प्रदेश मंत्री सरोज सिंह उपस्थित थे. मिलन समारोह में युवा नेता सुबिन तिवारी के नेतृत्व में विभिन्न दलों के कई नेता व कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली. सुबिन ने कहा कि हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी के परिवार से जुड़ रहे हैं. मुख्य अतिथि आदित्य साहू ने सभी युवाओं को भाजपा की सदस्यता दिलायी. उन्होंने कहा कि भाजपा किसी व्यक्ति विशेष की या वंशवादियों की पार्टी नहीं है. यह कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने भाजपा परिवार में शामिल हुए युवाओं को भाजपा की सदस्यता दिलायी. संचालन डॉ संजय प्रसाद सिंह ने किया. मौके पर चंद्रशेखर चौधरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणंजय कुमार, डॉ संजय प्रसाद सिंह, रंजन फौजी, राजेंद्र कुशवाहा, राजीव जायसवाल, विजय जायसवाल, बलराम महतो, स्नेहलता चौधरी, दिनेश प्रसाद, जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, जिला मंत्री दिलीप सिंह, शीतल सिंह, किरण देवी, सूर्यवंश श्रीवास्तव, अनमोल सिंह, संजय प्रभाकर, अशोक कुमार सोनी, राजीव पामदत्त, संतोष कुमार शर्मा, प्रवीण कुमार सोनू, वारिश खान, सुरजीत सिंह छाबड़ा, योगेश कुमार दांगी, पंकज कुमार गुप्ता, धनंजय कुमार पुटूस, गौतम महतो, शशि शेखर सिंह, कुश मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post मिलन समारोह में सुबिन ने समर्थकों के साथ ली भाजपा की सदस्यता appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment