Deoghar Sub Registrar Death: देवघर, अमरनाथ पोद्दार-देवघर के सब रजिस्ट्रार मनोज कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. 47 वर्षीय मनोज कुमार को आज सुबह हार्ट अटैक आया. गंभीर हालत में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मनोज कुमार देवघर में स्थापना समाहर्ता के पद पर भी कार्यरत थे. इनका पूरा परिवार झारखंड की राजधानी रांची में रहता है. वैसे वे पलामू जिले के मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) के रहनेवाले थे.
The post नहीं रहे देवघर के सब रजिस्ट्रार मनोज कुमार, हार्ट अटैक से मौत appeared first on Prabhat Khabar.