South Horror Comedy Movies: ‘द राजा साब’ ही नहीं, अरनमनई से लेकर कंचना तक, इन हॉरर-कॉमेडी फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल

India369_Team

South Horror Comedy Movies: साउथ के सुपरस्टार प्रभास एक बार फिर खास अंदाज में लौट रहे हैं. उनकी नई फिल्म ‘द राजा साब’ का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे देखकर फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए हैं. टीजर में हॉरर और कॉमेडी का मजेदार मिश्रण देखने को मिला है. प्रभास का ये अंदाज उनके फैन्स के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब साउथ सिनेमा में हॉरर-कॉमेडी का तड़का लगाया गया हो. इससे पहले भी कई फिल्में इस जॉनर में बनी हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. तो आइए साउथ की सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी फिल्मों पर एक नजर डालते है. 

अरनमनई 4

तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना की ‘अरनमनई 4’ साल 2024 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म पहले से चली आ रही अरनमनई सीरीज का चौथा पार्ट थी. भले ही फिल्म की समीक्षा करने वालों की राय अलग-अलग रही हो, लेकिन दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.

अनादो ब्रह्मा 

तापसी पन्नू की यह फिल्म 2017 में आई थी. फिल्म की कहानी एक ऐसे घर की है, जहां भूत रहता है. लेकिन इस बार लोग भूत से डरकर नहीं भागते, बल्कि खुद ऐसे तरीके अपनाते हैं जिससे भूत डरकर भाग जाए. अलग सोच और मजेदार अंदाज ने इसे हिट बना दिया.

पेट्रोमैक्स

तमन्ना भाटिया एक बार फिर फिल्म ‘पेट्रोमैक्स’ में नजर आई, जो फिल्म ‘अनादो ब्रह्मा’ की रीमेक है. इस फिल्म में भी हॉरर के साथ-साथ हल्की-फुल्की कॉमेडी का तड़का लगाया गया था. दर्शकों को तमन्ना का किरदार ‘मीरा’ काफी पसंद आया.

चंद्रमुखी

रजनीकांत और नयनतारा की फिल्म ‘चंद्रमुखी’ साउथ की सबसे फेमस हॉरर-कॉमेडी फिल्मों में से एक है. इसकी कहानी मनोरोग पर थी और इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. यही फिल्म आगे चलकर ‘भूल भुलैया’ के नाम से बॉलीवुड में बनी.

कंचना

जब भी साउथ की हॉरर-कॉमेडी की बात होती है, ‘कंचना’ का नाम जरूर आता है. यह फिल्म अपने यूनिक कंटेंट और एंटरटेनमेंट की वजह से काफी पॉपुलर हुई. इसकी सफलता के बाद इसके कई सीक्वल भी आए, जो लोगों को बहुत पसंद आए.

देवी

तमन्ना की एक और फिल्म ‘देवी’ भी इस लिस्ट में शामिल है. इसमें उन्होंने डबल रोल निभाया और एक घरेलू महिला से लेकर आत्मा तक का किरदार बड़ी खूबसूरती से निभाया. फिल्म में डर और हंसी का सही तालमेल था, जो दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब थी. 

ये भी पढ़ें: Top 5 Most Watched Series on OTT: रिलीज होते ही ओटीटी पर बवाल मचा रही ये 5 वेब सीरीज, जानें किसने कब्जा किया टॉप 1 पर

ये भी पढ़ें: Mannara Chopra: बिग बॉस फेम मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का निधन, इलाज के दौरान बिगड़ी हालत

The post South Horror Comedy Movies: ‘द राजा साब’ ही नहीं, अरनमनई से लेकर कंचना तक, इन हॉरर-कॉमेडी फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment