इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में आरोपी सोनम जिस टैक्सी से इंदौर से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पहुंची थी, उसके ड्राइवर तक पुलिस पहुंच गई है। शिलॉन्ग पुलिस की एक टीम ने गुरुवार को टैक्सी ड्राइवर से एक घंटे तक पूछताछ की है। गुरुवार को ही इंदौर के क्राइम ब्रांच थाने में सोनम के यहां काम करने वाले तीन कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया। इनमें दो युवतियां शामिल हैं। उधर, राजा की हत्या के पांचों आरोपियों को शिलॉन्ग पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह को दो दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है। बाकी तीन आरोपियों- विशाल चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शिलॉन्ग पुलिस 17 जून से इंदौर में है। इस दौरान दस से ज्यादा लोगों से सोनम के बारे में जानकारी निकाली है। पहले दो दिन तो टीम अलग-अलग स्पॉट पर गई जबकि तीसरे दिन क्राइम ब्रांच थाने में बैठकर सोनम के बारे में जानकारी जुटाई। संभावना है कि शिलॉन्ग एसआईटी शुक्रवार को भी इंदौर में रुक सकती है। इंदौर में तीन दिन में इन लोगों से हो चुकी पूछताछ पहला दिन मंगलवार: शिलॉन्ग पुलिस की एसआईटी ने सबसे पहले राजा रघुवंशी के परिवार से पूछताछ की। करीब दो घंटे टीम उनके घर रुकी। राजा के दोनों बड़े भाई- सचिन, विपिन और उनकी मां उमा रघुवंशी से सोनम के व्यवहार के बारे में जाना। इससे पहले टीम देवास नाका स्थित उस फ्लैट पर भी गई थी, जहां सोनम वारदात के बाद रुकी थी। दूसरा दिन बुधवार: इस दिन टीम सोनम के भाई गोविंद को लेकर उसके घर पहुंची। करीब दो घंटे गोविंद और उसके परिवार के लोगों से पूछताछ की। सोनम के सामान को भी चेक किया। इसके बाद टीम गोविंद के ऑफिस और उनके गोडाउन भी गई। यहां भी कुछ लोगों से पूछताछ की और जरूरी डॉक्यूमेंट्स चेक किए। यहां से पुलिस अफसर राज कुशवाह के घर गए, जहां परिवार के सदस्यों से जानकारी जुटाई। तीसरा दिन गुरुवार: शिलॉन्ग पुलिस की एसआईटी ने इंदौर क्राइम ब्रांच थाने पर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलवाया था। सोनम का भाई गोविंद अपने यहां काम करने वाले तीन कर्मचारियों को लेकर पहुंचा। इनमें दो युवतियां भी शामिल थीं। तीनों कर्मचारियों से भी काफी देर तक पूछताछ की गई। टैक्सी को टेक्निकल डेटा से किया ट्रेस
जिस टैक्सी से सोनम इंदौर से उत्तर प्रदेश रवाना हुई थी, उसके ड्राइवर तक भी पुलिस पहुंच गई है। सूत्रों का कहना है कि टेक्निकल डेटा के आधार पर टीम ड्राइवर तक पहुंची। टैक्सी ड्राइवर से भी एक घंटे तक क्राइम ब्रांच थाने पर पूछताछ की गई। राजा का भाई बोला- रिमांड 8 दिन और बढ़ानी चाहिए
राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने सोनम और सभी आरोपियों की पुलिस रिमांड बढ़ाने की मांग की है। विपिन ने कहा- सोनम ने जुर्म कबूल नहीं किया है, वो पुलिस को गुमराह कर रही है। सोनम और बाकी सभी आरोपियों से सच्चाई निकलवानी है, तो इनकी रिमांड को आठ दिन और बढ़ाना जरूरी है। विपिन ने कहा- अभी भी कई बातें हैं, जो छिपी हुई हैं। उन्होंने बताया- शिलॉन्ग पुलिस ने हम सभी से सोनम के व्यवहार के बारे में पूछताछ की। जैसे- सोनम कितने दिन घर में रही, क्या उस पर शक हुआ, फोन यूज करते हुए देखा। राजा के भाई को एक लड़की पर शक
विपिन रघुवंशी ने कहा- मामले में अलका का नाम भी आया है। उसे कभी देखा नहीं। फिलहाल, वह घर पर नहीं है। ऑफिस में काम करती थी या नहीं, ये जानकारी भी नहीं है। विपिन ने सोनम के नार्को टेस्ट की मांग भी की है। सोनम-राज के बीच 21 दिन में हुए 234 कॉल
राजा रघुवंशी मर्डर केस की मुख्य आरोपी सोनम ने जिस तीसरे शख्स से 234 बार बात की थी, उसका पता चल गया है। वह सोनम का प्रेमी राज कुशवाह ही है। मेघालय पुलिस के एसपी विवेक स्येम ने दैनिक भास्कर से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है। स्येम ने कहा कि जब उन्होंने सोनम के दोनों नंबरों की कॉल डिटेल निकाली तो ट्रू कॉलर पर किसी संजय वर्मा का नाम डिस्प्ले हुआ था। इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। पुलिस ने जब इस बारे में सोनम से पूछा तो उसी ने बताया कि वह राज का नंबर था। कॉल डिटेल्स के मुताबिक, 1 मार्च से 8 अप्रैल तक सोनम और राजा की 234 बार बात हुई है। सोनम के दो नंबर 8120162###/ 9770117### से राज कुशवाह के 7879376### पर यह बातचीत हुई है। इस कॉल डिटेल्स के अनुसार यह भी पता चला है कि ज्यादातर समय इन दोनों के बीच आधे घंटे से लेकर एक घंटे तक बातचीत होती रही है। 2 जून को मिला था राजा का शव
सोनम (25) और राजा (29) की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 21 मई को हनीमून के लिए असम के गुवाहाटी से होते हुए मेघालय पहुंचे थे। वे दोनों 23 मई को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा में नोंग्रियाट गांव में एक होम स्टे से चेक आउट करने के कुछ घंटों बाद ही लापता हो गए थे। राजा का क्षत-विक्षत शव 2 जून को वेई साडोंग फॉल्स के पास एक घाटी में मिला था। सोनम 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली थी। मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… सोनम-राज के बीच 21 दिन में हुए 234 कॉल:मेघालय पुलिस की पूछताछ में सोनम ने बताया; दोनों के बीच एक-एक घंटे बात होती थी सोनम ससुराल में चार दिन रही, क्या-क्या किया:राजा के साथ 2 दिन एक थाली में खाया, हलवा बनाया; मां बोली- सभी के पैर छुए सोनम-राजा हनीमून ट्रिप के आखिरी चार दिन की कहानी:ससुराल में दो दिन रही, घूमने की प्लानिंग की; घरवालों को नहीं बताया कहां जा रहे लॉकअप में सोनम पर CCTV कैमरे से नजर:आज पूछताछ का चौथा दिन; रोजाना 8 से 10 घंटे सवाल-जवाब में गुजर रहे
source
सोनम को यूपी ले गए ड्राइवर से पूछताछ:आज भी इंदौर में रहेगी शिलॉन्ग पुलिस; 3 दिन में 10 से ज्यादा लोगों से सवाल-जवाब
Leave a Comment
Leave a Comment