स्मृति मंधाना ने 6 साल बाद हासिल की ‘बादशाहत’, बनीं दुनिया की नंबर 1 बल्लेबाज

India369_Team

Smriti Mandhana ICC Ranking: भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज और उप कप्तान स्मृति मंधाना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह सीमित ओवरों के क्रिकेट में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में मंधाना ने 2019 के बाद पहली बार शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. उनके पास इस समय 727 रेटिंग अंक हैं, अब वर्तमान में वह दुनिया की नंबर-1 वनडे बल्लेबाज हैं. दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोलवार्ट, जो लंबे समय से शीर्ष पर बनी हुई थीं, उन्होंने हालिया अपडेट में 19 रेटिंग अंक गंवा दिए, जिससे उन्हें नुकसान और मंधाना को फायदा हुआ. इंग्लैंड की कप्तान नताली साइवर-ब्रंट और वोलवार्ट दोनों अब 719 अंकों के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

स्मृति मंधाना पिछले कई वर्षों से निरंतर प्रदर्शन कर रही हैं और टॉप-10 में उनका नाम लगातार बना रहा है. लेकिन 2019 के बाद पहली बार वह फिर से शिखर पर पहुंचीं, जो उनकी निरंतरता और हालिया फॉर्म का प्रमाण है. उन्होंने श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलंबो में हुई त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में शानदार शतक जमाया, जिससे उनकी रैंकिंग में महत्वपूर्ण सुधार हुआ.

Cricket 2025 06 17T152346.296
महिला बल्लेबाजी रैंकिंग

वनडे के अलावा, मंधाना टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी चौथे स्थान पर हैं, जो उनके बहुआयामी कौशल को दर्शाता है. रैंकिंग में भारत की ओर से अगली दो बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (14वें स्थान पर) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (15वें स्थान पर) हैं. भारत की महिला टीम इस महीने के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसमें मंधाना की भूमिका एक बार फिर निर्णायक हो सकती है.

गेंदबाज और ऑलराउंडर्स की सूची

वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच कैव हिल में खेले गए हालिया मुकाबले में फ्लेचर ने चार विकेट झटके. इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत अनुभवी स्पिनर रैंकिंग में चार स्थान की छलांग लगाकर वनडे गेंदबाजों की सूची में 19वें स्थान पर पहुंच गई हैं. इस सूची में शीर्ष स्थान अब भी इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन के पास है. वहीं भारत की दीप्ति शर्मा 672 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर हैं. टी20 गेंदबाज रैंकिंग में पाकिस्तान की सादिया इकबाल नंबर 1 पर हैं और दूसरे स्थान पर दीप्ति शर्मा काबिज हैं.

Cricket 2025 06 17T152812.721
महिला गेंदबाजी रैंकिंग

दक्षिण अफ्रीका की जोड़ी नोनकुलुलेको म्लाबा (छह स्थान ऊपर, अब 23वें) और क्लो ट्रायन (छह स्थान ऊपर, अब 45वें) ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ मजबूत प्रदर्शन कर वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में अच्छी प्रगति की है. म्लाबा ने सीरीज के दूसरे मुकाबले में चार विकेट चटकाए, जिसके चलते वह ऑलराउंडर्स की वनडे रैंकिंग में 11 स्थान की छलांग लगाकर अब 35वें स्थान पर पहुंच गई हैं.

image 205
महिला ऑलराउंडर्स रेटिंग.

वनडे क्रिकेट में नंबर 1 पर ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर हैं, जबकि दीप्ति शर्मा यहां भी चौथे नंबर हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में हैली मैथ्यूज 488 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर हैं, दीप्ति शर्मा 392 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

‘विश्व क्रिकेट का दूसरा ग्लेन मैक्ग्रा’; स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया खिलाड़ी का नाम, कहा- इंग्लैंड नहीं चाहेगा वो सारे मैच खेले

विराट-रोहित का मिश्रण है यह खिलाड़ी, भारत में है तीसरा-चौथा प्रभावशाली आदमी,  जोस बटलर ने बताया

चार दिन के होंगे टेस्ट मैच, लेकिन इन तीन देशों पर नहीं होंगे लागू, ICC बना रहा प्लान, रिपोर्ट

The post स्मृति मंधाना ने 6 साल बाद हासिल की ‘बादशाहत’, बनीं दुनिया की नंबर 1 बल्लेबाज appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment