लोको पायलट के घर से छह लाख के गहने चोरी

India369_Team

फोटो-माधव

नगर थाना के दीवान रोड कमला प्रसाद लेन में वारदात

सूने घर में हुई चोरी, पत्नी छपरा स्थित मायके गयी थी

पुलिस टीम सीसीटीवी से खंगाल रही चोरों का सुरागसंवाददाता, मुजफ्फरपुर

लोको पायलट के घर से छह लाख रुपये के गहने चोरी हो गये. वारदात तब हुई जब उनकी पत्नी विनीता छपरा स्थित मायके गयी थी. वारदात दीवान रोड, कमला प्रसाद लेन निवासी जीवछ कुमार के बंद घर में हुई. चोरों ने घर के मेन गेट से लेकर फर्स्ट फ्लोर तक चार ताले काटे और फिर वारदात की. नगर थानेदार शरत कुमार व दारोगा मोहन कुमार भी मौके पर पहुंचे और मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला.

सभी कमरों के ताले टूटे थे

विनीता ने बताया कि तीन दिन पहले बच्चों संग मायके गयी थी. उनकी सास घर के बगल में ही मकान में रहती हैं. वह बुधवार की सुबह जब फ्लैट देखने आयीं तो मेन गेट समेत फर्स्ट फ्लोर के फ्लैट के सभी कमरों के ताले टूटे थे. वह आनन-फानन में ट्रेन पकड़ कर घर पहुंचीं तो देखा कि कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा है.चोर गोदरेज व अलमारी को तोड़कर उसमें रखे सोने व चांदी के छह लाख के गहने व पांच हजार कैश चुरा लिये. नगर थानेदार ने बताया कि केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.पुलिस हिस्ट्रीशीटर चोरों की कुंडली खंगाल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post लोको पायलट के घर से छह लाख के गहने चोरी appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment