भगवानपुर हाट. वर्ष 2022 के दिसंबर माह में भगवानपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान और सोंधानी गांव में जहरीली शराब पीने से हुई पांच लोगों की मौत के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस कांड के मुख्य आरोपित राधे श्याम महतो को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. छपरा जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव निवासी राधे श्याम महतो, पिता हीरालाल महतो घटना के बाद से फरार चल रहा था और विदेश भागने की फिराक में था. भगवानपुर थाना कांड संख्या 341/22 में वांछित इस शराब माफिया को पुलिस ने सूचना के आधार पर उसके गांव से धर दबोचा. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों ने उपचार के दौरान बयान दिया था कि शराब राधे श्याम महतो द्वारा सप्लाइ की गयी थी. जांच में सामने आया कि उस शराब में 80 प्रतिशत मिथाइल अल्कोहल की मात्रा थी, जो अत्यंत जहरीली होती है. इस कांड में एक चौकीदार समेत पांच लोगों की मौत हुई थी, जिससे न सिर्फ स्थानीय प्रशासन बल्कि पूरे राज्य में हड़कंप मच गया था. भगवानपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की. पुलिस अब तक इस मामले में चार अन्य गैर-जमानती आरोपितों को भी गिरफ्तार कर चुकी है. राधे श्याम महतो को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post siwan news : जहरीली शराबकांड का मुख्य आरोपित राधे श्याम महतो गिरफ्तार appeared first on Prabhat Khabar.