siwan news : विकसित भारत में विकसित बिहार देगा अपना योगदान : मंगल पांडेय

India369_Team

सीवान. रघुनाथपुर प्रखंड के दिघवालिया पंचायत के मजिलसा ग्राम में को-ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष नागेंद्र मिश्रा के आवास पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि शुक्रवार को बिहार की ऐतिहासिक और पौराणिक धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए पूरा प्रदेश तैयार है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जब भी बिहार आते हैं, प्रदेश को सौगात देते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का विकसित भारत का जो लक्ष्य है, वह बिहार के बिना पूरा नहीं हो सकता है. जिस तरीके से बिहार पिछड़ा रहा है, उसको आगे बढ़ाने के लिए एनडीए सरकार हमेशा सजग रही है और इन्हीं प्रयासों को बल देने के लिए प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं. मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि विकसित भारत में विकसित बिहार भी अपना योगदान देने के लिए जुटा हुआ है. उन्होंने याद करते हुए कहा कि इस साल के लिए पेश केंद्रीय बजट में भी केंद्र सरकार ने बिहार को कई सौगात दी थी. पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि देश में पीएम नरेंद्र मोदी व बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बेहतर काम हो रहा है. देश की सुरक्षा को पीएम मोदी ने सर्वोपरि रखा है. उपाध्यक्ष नागेंद्र मिश्रा ने कहा कि लोगों के उत्साह से लग रहा है कि जसौली की भीड़ ऐतिहासिक होगी. इस अवसर पर पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यू सिंह, मुखिया विजय चौधरी, निदेशक शिवशंकर प्रसाद, अजय बैठा, टुन्ना सिंह, विनोद चौहान, सुरेश शर्मा, संदीप राय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post siwan news : विकसित भारत में विकसित बिहार देगा अपना योगदान : मंगल पांडेय appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment