Sitaare Zameen Par Review: आमिर खान की फिल्म का इस दिग्गज क्रिकेटर ने दिया धांसू रिव्यू, जानें हिट या फ्लॉप

India369_Team

Sitaare Zameen Par Review: आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ फाइनली 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में जिनेलिया डीसूजा भी मुख्य भूमिका में हैं. इसकी कहानी एक ऐसे फुटबॉल कोच के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे सजा के तौर पर कोर्ट 10 दिव्यांग बच्चों को फुटबॉल सिखाने की सजा दी जाती है. फिल्मा का निर्देशन आर. एस प्रसन्ना कर रहे हैं. इस बीच अब दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को देखकर अपनी भावनाएं साझा कीं. आमिर की ओर से शेयर किए गए वीडियो में सचिन तेंदुलकर कहते हैं कि ये फिल्म एक भावनात्मक रोलर कोस्टर है, जो दर्शकों को हंसाती भी है और रुलाती भी है. ऐसे में अगर आप भी इस फिल्म को देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आइए बताते हैं पूरा रिव्यू.

‘सितारे जमीन पर’ का रिव्यू

सचिन तेंदुलकर ने रिव्यू देते हुए कहा, “फिल्म बहुत अच्छी लगी. ये मूवी ऐसी है कि आप टीम सितारे के साथ हंसते हो, रोते हो मूवी में. मैंने हमेशा कहा है कि खेलों में हमें सब कुछ सिखाने की ताकत होती है. इतने सारे संदेश मिलते हैं.”

सचिन ने आगे कहा, “इसमें सभी को एक साथ लाने की ताकत है. तो यह फिल्म वैसे ही संदेश देती है. मैं सभी अभिनेताओं को एक बड़ा थम्स अप देता हूं. बहुत अच्छा काम. बहुत अच्छी तरह से किया और आपको सभी शुभकामनाएं.”

खास था स्क्रीनिंग का पल

इस स्क्रीनिंग के दौरान तेंदुलकर के साथ MNS प्रमुख राज ठाकरे भी मौजूद थे, वहीं आमिर खान फिल्म शुरू होने से पहले उनके पीछे खड़े नजर आए. ये पल आमिर के लिए भी काफी खास रहा, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया.

रिलीज से पहले ही मचा दी धूम

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की एडवांस बुकिंग शानदार रही है. इसकी 6,132 शोज के लिए कुल 39,667 टिकटें बिक चुकी हैं. इस तरह फिल्म ने एडवांस बुकिंग से फिल्म ने लगभग 1.03 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

यह भी पढ़े: Kesari Chapter 2 Box Office: 61वें दिन अक्षय की ‘केसरी 2’ हिट या फ्लॉप, कमाई से पता चल गया

The post Sitaare Zameen Par Review: आमिर खान की फिल्म का इस दिग्गज क्रिकेटर ने दिया धांसू रिव्यू, जानें हिट या फ्लॉप appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment