इजराइल-ईरान की बमबारी से बमक गई चांदी, तोड़ दिया 2012 का रिकॉर्ड

India369_Team

Silver Hits Record: इजराइल और ईरान के बीच छिड़ी जंग ने दुनिया भर के बाजारों में भारी उथल-पुथल मचा दी है. इसी भू-राजनीतिक अस्थिरता के बीच निवेशकों ने सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख किया है, जिसका असर भारतीय सर्राफा बाजार में साफ देखा जा रहा है. दोनों देशों की इस जंग के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में सफेद धातु चांदी ने रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी से एक नया इतिहास रच दिया है. बुधवार को चांदी की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर 1,08,200 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. मंगलवार को यह 1,07,200 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.

सोना भी 1 लाख के पार

चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी तेज़ी दर्ज की गई. 99.9% शुद्धता वाला सोना 540 रुपये की वृद्धि के साथ 1,00,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यह सोने के लिए भी एक महत्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक स्तर है.

Silver Hits Record: अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दिखा असर

मेहता इक्विटीज के उपाध्यक्ष (कमोडिंटी) राहुल कलंत्री के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत फरवरी 2012 के बाद पहली बार 37 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंची है. रुपये की कमजोरी ने भी घरेलू कीमतों को सहारा दिया है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना कमजोर

हालांकि, वैश्विक स्तर पर हाजिर सोना 0.23% गिरकर 3,380.97 डॉलर प्रति औंस रहा, लेकिन अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के कारण निवेशकों ने सोने और चांदी जैसे सेफ हेवन एसेट्स में रुचि बनाए रखी. कोटक सिक्योरिटीज का कहना है कि अमेरिकी डॉलर में मजबूती के बावजूद पश्चिम एशिया के हालात ने सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ाई है.

अमेरिका-ईरान टकराव से और बढ़ेगी अस्थिरता?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ईरान से बिना शर्त आत्मसमर्पण की मांग और ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ संभावित सैन्य कार्रवाई की अटकलों ने निवेशकों की चिंता और बढ़ा दी है. इससे अमेरिका की संभावित प्रत्यक्ष सैन्य भागीदारी की आशंका बनी हुई है.

एफओएमसी बैठक पर नजर

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के एवीपी (कमोडिटी एंड करेंसी) मनीष शर्मा के मुताबिक, बाजार की निगाहें अब अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक पर टिकी हुई हैं. निवेशक आगे की रणनीति तय करने के लिए इस बैठक से संकेतों का इंतजार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया हादसे में पॉलिसी होल्डर्स के साथ नॉमिनी की भी मौत, किसे मुआवजा दें बीमा कंपनियां

Silver Hits Record: जंग और डॉलर से चांदी हुई मजबूत

भू-राजनीतिक संकट और डॉलर की चाल ने मिलकर चांदी को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. बाजार में फिलहाल सुरक्षित निवेश की मांग बनी रहेगी, जिससे चांदी और सोने में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है.

इसे भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के दोनों बेटे बने भारत के सबसे अमीर व्यक्ति, जानें कितनी है संपत्ति

The post इजराइल-ईरान की बमबारी से बमक गई चांदी, तोड़ दिया 2012 का रिकॉर्ड appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment