शाह बोले- बारिश में भी नक्सलियों को सोने नहीं देंगे:चर्चा की जरूरत नहीं, चलता रहेगा ऑपरेशन; रायपुर में NFSU कैंपस का किया शिलान्यास

India369_Team

नवा रायपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह NFSU के रायपुर कैंपस का शिलान्यास किया। नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी कैंपस के अलावा हाईटेक फोरेंसिक लैब का भी शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम के दौरान शाह ने फिर नक्सलियों को कड़ी चेतावनी दी। शाह ने कहा कि, अब बारिश में भी नक्सलियों को चैन की नींद नहीं सोने देंगे। चर्चा की कोई जरूरत नहीं है, नक्सली अपने हथियार डाल दें। इसके अलावा शाह ने NFSU को लेकर कहा कि, यहां से ग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रेजुएट होने का मतलब नौकरी की गारंटी पक्की। शिलान्यास की तस्वीरें NFSU की स्थापना से क्या-क्या फायदे ? पड़ोसी राज्यों के DGP-ADGP रैंक के अधिकारियों से मीटिंग शिलान्यास कार्यक्रम के बाद गृहमंत्री शाह ने नवा रायपुर स्थित रिसॉर्ट में नक्सलवाद पर बैठक की। इसमें छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्य ओडिशा, तेलंगाना, महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश के DGP-ADGP रैंक के अधिकारी शामिल हुए। अमित शाह ने अंतरराज्यीय सुरक्षा और नक्सल ऑपरेशन की स्थिति की समीक्षा की। सुरक्षा संबंधी दो अहम बैठकों में शाह ने दूसरे राज्यों को इंटेलिजेंस इनपुट छत्तीसगढ़ के साथ शेयर करने के निर्देश दिए हैं। अमित शाह के स्वागत की कुछ तस्वीरें देखिए 23 जून का शेड्यूल बस्तर पंडुम समारोह में शामिल होने छत्तीसगढ़ आए थे शाह इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह तीन महीने पहले अप्रैल महीने में बस्तर के पंडुम समापन समारोह में शामिल होने छत्तीसगढ़ आए थे। समारोह में शामिल होने के बाद शाह ने रायपुर लौटकर एंटी नक्सल ऑपरेशन पर हाईलेवल मीटिंग ली थी। इस बैठक में एंटी नक्सल ऑपरेशन से जुड़े पुलिस, CRPF और BSF जैसे सेंट्रल फोर्स के कमांडर शामिल हुए थे। भाजपा सरकार बनते ही 427 नक्सली मारे गए छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अब तक 400 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं। 7 जून को दिल्ली दौरे पर पहुंचे सीएम साय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर प्रदेश में चल रहे नक्सल ऑपरेशन की जानकारी दी थी।
source

Share This Article
Leave a Comment