School Syllabus Change: शिक्षा का नया युग- अब बच्चे पढ़ेंगे अपने वीरों की कहानियां

India369_Team

School Syllabus Change: राजस्थान सरकार ने नई पीढ़ी को अपनी ऐतिहासिक जड़ों से जोड़ने के लिए शिक्षा क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है. अब कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को एक नया सिलेबस पढ़ाया जाएगा जिसमें राज्य के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और महापुरुषों के योगदान को प्रमुखता दी गई है. यह बदलाव 2025-26 के नए शैक्षणिक सत्र से लागू किया जाएगा. आइए जानें School Syllabus Change के बारे में विस्तार से.

छोटे बच्चों को सिखाया जाएगा राजस्थान का गौरवशाली इतिहास

राजस्थान शिक्षा विभाग और ऑफिशियल ट्वीट के अनुसार, नए सिलेबस के तहत अब बच्चों को सिर्फ सामान्य विषयों तक सीमित न रखकर उन्हें राजस्थान की शौर्य गाथाओं और महापुरुषों के आदर्शों से जोड़ा जाएगा. शिक्षा विभाग के अनुसार, यह बदलाव इसलिए किया गया है ताकि बच्चों के भीतर अपने राज्य और देश के प्रति गर्व और आत्मसम्मान की भावना विकसित हो सके.

क्या पढ़ेंगे छात्र? (School Syllabus Change)

इस बदलाव के तहत बच्चों को जिन महान व्यक्तित्वों की कहानियां पढ़ाई जाएंगी और उनमें शामिल हैं:

  • वीर दुर्गादास राठौड़: जिन्होंने मुगल सत्ता के खिलाफ मारवाड़ की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया.
  • महाराणा प्रताप: हल्दीघाटी के युद्ध में अकबर से लोहा लेने वाले राजपूत योद्धा.
  • दयानंद सरस्वती: समाज सुधारक और आर्य समाज के संस्थापक.
  • छत्रपति शिवाजी महाराज: मराठा साम्राज्य के महान शासक, जिनकी युद्धनीति और प्रशासनिक दक्षता की मिसाल आज भी दी जाती है.

NEP का क्या रोल है? (School Syllabus Change)

विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की शिक्षा से बच्चों में सकारात्मक सोच, नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति की भावना बढ़ेगी. साथ ही, यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के उद्देश्यों के अनुरूप भी है, जिसमें स्थानीय संस्कृति और मूल्यों को शिक्षा से जोड़ने पर जोर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- India Post GDS 4th Merit List 2025 OUT: इंडियन पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें PDF डाउनलोड

यह भी पढ़ें- Railway Sarkari Naukri 2025: RRB Technician के इतने पदों पर हो रही भर्ती, सैलरी 90,000 तक

यह भी पढ़ें- Success Story: कमजोर इंग्लिश का मजाक पर सफलता से जवाब…GATE, ISRO और IES के बाद UPSC Topper

यह भी पढ़ें- Neet UG Counselling 2025: Rajasthan MBBS सीटें कितनी हैं और कितनी रैंक पर मिलेगा एडमिशन?

The post School Syllabus Change: शिक्षा का नया युग- अब बच्चे पढ़ेंगे अपने वीरों की कहानियां appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment