saran news. गर्भवती की इलाज के दौरान पटना में मौत, शहर के क्लिनिक में हंगामा

India369_Team

छपरा. नगर थाना क्षेत्र के श्रीनंदन पथ स्थित एक निजी क्लीनिक में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक प्रसूता की मौत के बाद परिजन शव के साथ क्लीनिक पहुंचकर जमकर हंगामा किया. मृतका सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा निवासी संगीता देवी बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार संगीता देवी पिछले कुछ दिनों से क्लीनिक की स्त्री रोग विशेषज्ञ के देखरेख में इलाजरत थीं. स्थिति गंभीर होने पर दो दिन पूर्व उसे पटना रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इस घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजन रविवार की दोपहर शव के साथ क्लीनिक पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी.

गार्ड और काउंटर में मौजूद कर्मियों के साथ की मारपीट

हंगामा कर रहे लोगों ने क्लीनिक के गार्ड के साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके अलावा, काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की गयी. गुस्साये परिजनों ने अल्ट्रासाउंड मशीन, पंखे, मोटरसाइकिल और चारपहिया वाहन तक को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना के इंस्पेक्टर संजीव कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.

उन्होंने बताया कि क्लीनिक प्रबंधन की ओर से दी गयी शिकायत के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी गयी है. सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपितों की पहचान की जा रही है और प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. डायल 112 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया, लेकिन पुलिस को चकमा देकर सभी उपद्रवी फरार हो गये थे. घायल कर्मी का इलाज सदर अस्पताल मे किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post saran news. गर्भवती की इलाज के दौरान पटना में मौत, शहर के क्लिनिक में हंगामा appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment