Samastipur: हथकड़ी में आरोपी ने पुलिस को दिया चकमा, समस्तीपुर थाना परिसर से फरार

India369_Team

Samastipur Crime News: बिहार/समस्तीपुर/संजीव कुमार तरुण: समस्तीपुर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था शुक्रवार को उस वक्त सवालों के घेरे में आ गई, जब बैंक ऑफ महाराष्ट्र डकैती कांड में पकड़ा गया एक आरोपी नगर थाना परिसर से हथकड़ी समेत फरार हो गया. आरोपी की पहचान चंदू पासवान के रूप में हुई है, जो वैशाली जिले के मथुरापुर गांव का रहने वाला है.

STF ने की थी गिरफ्तारी

इस आरोपी को एसटीएफ ने दबोचकर समस्तीपुर नगर थाना पुलिस को सौंपा था. सुरक्षा कारणों से उसे हाजत में रखने की बजाय थाना परिसर के आवासीय भवन में पूछताछ के लिए रखा गया था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने शौचालय जाने का बहाना बनाया और हथकड़ी पहनकर ही भाग निकला.

7 मई को हुई थी बड़ी डकैती

गौरतलब है कि 7 मई को बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एक शाखा में सात हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलकर लगभग 15 लाख रुपये नकद और करीब 10 करोड़ रुपये के सोने के गहने लूट लिए थे. ये गहने गोल्ड लोन के तहत जमा कराए गए थे.

अब तक चार गिरफ्तारी, करोड़ों की बरामदगी

इस मामले में पुलिस ने वैशाली सहित कई इलाकों में छापेमारी की थी, जिसमें लगभग 1 करोड़ रुपये की नकदी और गहनों की बरामदगी हुई थी. अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Also read: उद्घाटन से पहले ही जर्जर हुआ पुल, प्रशासन ने बंद कराया आवागमन, 60 गांवों के लोग प्रभावित

गोपनीयता के कारण अलग कमरे में रखा गया था

एएसपी संजय पांडे ने बताया कि फरार आरोपी से पूछताछ चल रही थी और सुरक्षा कारणों से उसे एक अलग कमरे में रखा गया था. उसी दौरान वह पेशाब का बहाना बनाकर फरार हो गया. मामले में आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है और सुरक्षा में चूक की जांच कर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है.

The post Samastipur: हथकड़ी में आरोपी ने पुलिस को दिया चकमा, समस्तीपुर थाना परिसर से फरार appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment