Kuberaa की सफलता पर साई पल्लवी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पूरी टीम अपनी मेहनत…

India369_Team

Kuberaa: शेखर कम्मुला की ओर से निर्देशित और धनुष की मोस्ट अवेटेड क्राइम ड्रामा ‘कुबेर’ फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी और रश्मिका मंदाना भी हैं. इसे आमिर खान की सितारे जमीन पर से कड़ी टक्कर मिल रही है. सोशल मीडिया पर नेटिजन्स इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. साथ ही धनुष को राष्ट्रीय पुरस्कार का हकदार बता रहे हैं. अब साई पल्लवी ने मूवी की सफलता पर बात की है.

साई पल्लवी ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी

साई पल्लवी ने कलाकारों और फिल्म की तारीफ करते हुए एक लंबा नोट शेयर किया. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, “#कुबेर कई कारणों से खास होने जा रहा है! @dhanushkraja सर की एक्टिंग और चुनौतीपूर्ण किरदार चुनने की कला में मास्टरक्लास, जिसे केवल वे ही इतनी सहजता से निभा सकते हैं… @iamnagarjuna सर, शेखर गरु के निर्देशन में आपको एक किलर किरदार में देखना एक ट्रीट होने वाला है. @iamRashmika, हम सभी जानते हैं कि शेखर गरु अपनी महिलाओं को कितने शक्तिशाली और अनोखे तरीके से लिखते हैं. यह एक यादगार किरदार होने जा रहा है और जल्द ही ब्लॉकबस्टर बनेगा. चैतन्य गरु, सूरी, अजय, स्वरूप और पूरी टीम अपनी मेहनत तारीफ में बदल गई.”

क्या है कुबेर की कहानी

कुबेर एक सामाजिक थ्रिलर है, जो एक भिखारी और एक सीबीआई अधिकारी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो खुद को एक व्यवसायी के पैसे से जुड़ी एक पेचीदा कहानी में उलझा हुआ पाते हैं. कहा जाता है कि रश्मिका कहानी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, जिसमें जिम सर्भ और दिलीप ताहिल भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुबेर को 120 करोड़ के बजट में बनाया गया है.

यह भी पढ़ें- Friday OTT Releases: इस शुक्रवार एंटरटेनमेंट की होगी बारिश, रिलीज हुई ये धांसू फिल्में-वेब सीरीज

यह भी पढ़ें- Housefull 5 Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड कछुए की चाल चल रही हाउसफुल 5, कलेक्शन चौंका देगी

The post Kuberaa की सफलता पर साई पल्लवी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पूरी टीम अपनी मेहनत… appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment