बारिश से रोड बहा, कच्चे मकान गिरे व छलका पुल डूबा

India369_Team

मांडर.

मांडर व चान्हो प्रखंड में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रुक-रुक कर हो रही मूसलधार बारिश से सड़कों व घरों के आसपास जल-जमाव से लोग परेशान हैं. गांव में मिट्टी के मकानों के गिरकर क्षतिग्रस्त हो जाने की सूचना है. मांडर में कोइल नदी में आयी बाढ़ के कारण कंजिया के छलका पुल पानी में डूब गया है. वहीं भारी बारिश से चान्हो प्रखंड में बीजूपाड़ा गोसांई टोली रोड व हुटार से बेजांग के बीच की कच्ची सड़क बह गयी है. जिससे दोनों सड़कों से आवागमन बंद हो गया है. प्रखंड के तरंगा गांव के मुख्य पथ में जल-जमाव से ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है. वहीं यहां के एहसान खान व सिलागांई में शामू महली का कच्चा मकान गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया है.

पड़ोसी के घर की दीवार गिरी, वृद्ध की मौत : चान्हो.

थाना क्षेत्र के बढ़ईया गांव में बुधवार की रात लगातार बारिश से पड़ोसी के घर की दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर एक वृद्ध फकरी उरांव (65) की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि फकरी उरांव अपने घर के बरामदे में सो रहे थे. घर के बगल में ही उनके पड़ोसी बीरा उरांव की दीवार अत्यधिक बारिश के कारण फकरी उरांव पर गिर गयी. दीवार के मलबे के नीचे दबने से वृद्ध की मौत हो गयी. रात में घर के किसी अन्य सदस्य को घटना की जानकारी नहीं मिली. सुबह लोगों दीवार को गिरा देखा और वृद्ध को मलबे बाहर निकाला. तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर चान्हो पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.

मांडर 2, पानी में डूबे छलका पुल.

चान्हो 1, टूटी सड़क.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post बारिश से रोड बहा, कच्चे मकान गिरे व छलका पुल डूबा appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment