Road Accident | चांडिल, हिमांशु गोप : पश्चिम बंगाल के बलरामपुर थाना अंतर्गत टाटा-पुरुलिया मुख्य मार्ग एनएच 32 (18) पर आज शुक्रवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 9 युवकों की मौत हो गयी. सभी मृतक सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह थाना अंतर्गत तिलाईटांड गांव के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान बीरु महतो (बोलेरो मालिक), बांका उर्फ चंद्रमोहन महतो, अजय महतो, विजय महतो, सपन महतो, गुरुपद महतो, शशांक महतो, चितरंजन महतो और मुंडा उर्फ कृष्णा महतो के रूप में हुई है. इस दर्दनाक हादसे से पूरे तिलाईटाड़ गांव में मातम पसर गया है. एक ही गांव के 9 युवकों की एक साथ मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बोलेरो और ट्रेलर के बीच हुई भीषण टक्कर
जानकारी के अनुसार तिलाईटाड़ गांव से कल गुरुवार को एक बोलेरो (जेएच05डीबी-7466) से सभी बारात लेकर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बलरामपुर स्थित अदाबना गांव गये थे. बारात से वापस लौटते वक्त बारातियों से भरी बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बोलेरो सुबह लगभग 7 बजे बलरामपुर के नामशोल के पास से गुजर रही थी, तभी बोलेरो और एक तेज रफ्तार ट्रेलर (ओडी09वी-9281) के बीच भीषण टक्कर हो गयी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
सभी 9 लोगों की मौके पर मौत
बोलेरो और ट्रेलर के बीच हुई टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों गाड़ियां पलट गयी. इस भीषण हादसे में बोलेरो पर सवार सभी 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया अस्पताल भेजा दिया. स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Flood : खोला गया गेतलसूद डैम का दूसरा गेट, हुंडरू फॉल में उमड़ा पानी का सैलाब
The post Road Accident : टाटा-पुरुलिया रोड पर भीषण सड़क हादसा, बोलेरो और ट्रेलर के बीच टक्कर में 9 की मौत, मची चीख-पुकार appeared first on Prabhat Khabar.