इंग्लैंड में ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका

India369_Team

IND vs ENG 1st Test Rishabh Pant Broke MS Dhoni Record: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच लीड्स हेडिंग्ले में शुक्रवार, 20 जून से शुरू हुआ. पहले मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने इस निर्णय को गलत साबित करते हुए ताबड़तोड़ रन बनाए. पहले यशस्वी जायसवाल ने शतक पूरा किया, उसके बाद नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल ने भी शतक पूरा किया. इन दोनों के अलावा ऋषभ पंत ने भी जबरदस्त पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया.

पंत अब भारत के सबसे सफल विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं. पंत ने शुक्रवार को दिन का खेल खत्म होने तक 65 रन पर नाबाद रहे. वह SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में एशिया के सबसे सफल विकेटकीपर-बल्लेबाज भी बन गए हैं, उन्होंने इस मामले में भी धोनी को पीछे छोड़ दिया है. अब पंत के नाम SENA देशों में 27 मैचों में 1746 रन दर्ज हैं, उनका औसत 38.80 है. उन्होंने अब तक इन देशों में चार शतक और छह अर्धशतक जड़े हैं.

जायसवाल और गिल ने जड़ा शतक

पहले दिन की शुरुआत में भारतीय टीम को युवा कप्तान शुभमन गिल का संयमित शतक, यशस्वी जायसवाल की लयबद्ध सेंचुरी और उपकप्तान ऋषभ पंत की संतुलित पारी ने शानदार शुरुआत दिलाई. पहले टेस्ट के पहले दिन भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ स्टंप्स तक 359/3 का मजबूत स्कोर खड़ा किया.

जायसवाल ने 159 गेंदों में 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 101 रन बनाकर पारी की ठोस नींव रखी. इसके बाद कप्तान गिल ने 175 गेंदों में 16 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 127 रन बनाकर कप्तानी पारी खेली और भारत को इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में पहले दिन का अब तक का सर्वाधिक स्कोर दिलाया. पंत ने कप्तान गिल का बखूबी साथ निभाया और 102 गेंदों में 65 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनकी पारी में छह चौके और दो शानदार छक्के शामिल थे. दोनों के बीच 138 रनों की अटूट साझेदारी हुई.

पहले विकेट से ही राहुल और जायसवाल ने रखी नींव

इससे पहले पहले सेशन के दौरान यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की प्रभावशाली पारियों की बदौलत भारत ने लंच तक 92/2 का स्कोर बनाया. लंच से ठीक पहले इंग्लैंड ने भारत की ओपनिंग जोड़ी को तोड़ा, जब केएल राहुल अपने अर्धशतक से चूक गए. वहीं डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन अपना खाता भी नहीं खोल पाए और 4 गेंद पर ही आउट हो गए. 

लीड्स के हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने मानसिक बढ़त भी हासिल कर ली है. यह मुकाबला पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच है और साथ ही भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र की भी शुरुआत है. मैच के दूसरे दिन भारत अपनी पारी को और भी लंबा करना चाहेगा. 

नीरज चोपड़ा ने फिर जीता गोल्ड, वेबर को हराकर पेरिस डायमंड लीग में पूरा किया ‘बदला’

IND vs ENG: इंग्लैंड में जायसवाल का तूफान, पहले ही दिन शतक जड़ बनाया रिकॉर्ड

IND vs ENG: टीम इंडिया को फोकट में मिले 5 रन, पेनल्टी लगते ही बिलबिलाए बेन स्टोक्स

The post इंग्लैंड में ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment