Ranchi News : राजधानी रांची के कोतवाली थाना के कार्ट सराय रोड अपर बाजार से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 15 वर्षीया छात्रा ने केवल मां के डांटने पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मामले में मृतका के पिता ने कोतवाली थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया है.
कंप्यूटर क्लास से आकर मोबाइल देख रही थी छात्रा
इस संबंध में मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी सोमवार को कंप्यूटर क्लास से करीब 1:30 बजे वापस घर पहुंची थी. घर आने के बाद वह मोबाइल देख रही थी. जब मां ने मोबाइल देखने से मना किया तो, इससे नाराज होकर छात्रा ने मोबाइल जमीन पर पटक दिया और अपने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. कुछ देर बाद दरवाजा खटखटाने और आवाज देने के बाद भी छात्रा ने दरवाजा नहीं खोला, तब परिवार के सदस्यों ने किसी अनहोनी की आशंका पर दरवाजे को तोड़ दिया. दरवाजा तोड़ते ही कमरे का मंजर देख हर कोई हैरान रह गया. कमरे में छात्रा का शव फंदे से लटका था.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
माता-पिता के डांटने पर नाबालिग ने की आत्महत्या
इधर रांची के बरियातू के कुसुम विहार में रहनेवाली एक नाबालिग ने भी माता-पिता के डांटने पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार डांट सुनने के बाद नाराज होकर नाबालिग ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. काफी देर तक नाबालिग के कमरे से बाहर नहीं निकलने पर घर वालों को अनहोनी की आशंका हुई. जब कमरे में झांक कर देखा, तो नाबालिग फंदे से लटकती मिली.
The post Ranchi News : फोन देखने से मना किया, तो मोबाइल पटक कर फंदे से लटक गयी नाबालिग appeared first on Prabhat Khabar.