Ranchi News | अनगड़ा, जितेन्द्र कुमार : राजधानी रांची के जोन्हा फॉल के समीप नदी में कल गुरुवार को बहे डीपीएस स्कूल के म्यूजिक टीचर को ढुंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची है. टीम जोन्हा फॉल में संभावित स्थानों पर शिक्षक को ढुंढ रही है. रस्सी और जाली के सहारे नदी के भीतर भी उन्हें ढुंढा गया. डूबने वाले शिक्षक की पहचान रांची के डिबडीह निवासी 40 वर्षीय मेकाइल घोष के रूप में हुई है. इस संबंध में थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम व स्थानीय पर्यटन मित्र शिक्षक को ढुंढने के लिए काफी मशक्कत कर रहे हैं. अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है.
सेल्फी लेने के दौरान हुआ था हादसा
मेकाइल घोष अपने मित्र पंकज श्रीवास्तव और ऋतिक सामद के साथ कल 19 जून को एक कार में सवार होकर जोन्हा फॉल घुमने गया था. पर्यटक मित्रों ने बताया कि तीनों ने यहां बारिश में खूब मस्ती की. जब तीनों नदी की ओर जाने लगे तो पर्यटक मित्रों ने उन्हें रोका, लेकिन तीनों सामने से आने की बात कहकर चले गये. आधा घंटा के बाद पंकज श्रीवास्तव और ऋतिक सामद बदहवास हालत में पर्यटक मित्रों से मिले. उन्होंने बताया कि उनका मित्र मेकाइल घोष सेल्फी लेने के क्रम में नदी में बह गया. पर्यटक मित्रों ने झरना के आसपास मेकाइल को देखने का प्रयास किया, लेकिन वह कहीं नजर नहीं आया.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Flood News : झारखंड में झमाझम बारिश से भारी तबाही, देखिये PHOTOS
Jharkhand Flood : खोला गया गेतलसूद डैम का दूसरा गेट, हुंडरू फॉल में उमड़ा पानी का सैलाब
The post Ranchi News : जोन्हा फॉल में बहे शिक्षक को ढूंढने पहुंची NDRF की टीम, सेल्फी लेने के दौरान हुआ था हादसा appeared first on Prabhat Khabar.