Raja Raghuvanshi Murder Case : सोनम रघुवंशी का ‘प्रेमी’ राज है 12वीं फेल, फिर भी बना दिया अकाउंटेंट

India369_Team

Raja Raghuvanshi Murder Case : बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की कड़ियां जोड़ने के लिए इंदौर आई मेघालय पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो मुख्य आरोपियों सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह के परिचितों से पूछताछ की. जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि मेघालय पुलिस के जांच दल ने उस टैक्सी चालक से भी पूछताछ की जो हत्याकांड के बाद इंदौर लौटी सोनम को उत्तर प्रदेश ले गया था.

12वीं फेल है सोनम रघुवंशी का ‘प्रेमी’ राज कुशवाह

सोनम रघुवंशी का परिवार फर्नीचर में इस्तेमाल होने वाली सनमाइका शीट का कारोबार करता है. वह अपने पति राजा रघुवंशी के हत्याकांड में गिरफ्तारी से पहले तक मायके के कारोबारी प्रतिष्ठान का काम-काज संभाल रही थी. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, राजा रघुवंशी हत्याकांड की साजिश रचने का आरोपी राज कुशवाह हालांकि 12वीं फेल है, लेकिन वह इस कारोबारी प्रतिष्ठान में बतौर अकाउंटेंट काम करता था जहां सोनम से उसकी कथित नजदीकियां बढ़ीं.

सोनम के भाई गोविंद से की गई पूछताछ

चश्मदीदों ने बताया कि सोनम के भाई गोविंद गुरुवार को स्थानीय पुलिस की क्राइम प्रिवेंशन ब्रांच के उस दफ्तर के बाहर नजर आए जहां लोगों से पूछताछ की गई. इससे पहले इंदौर में बुधवार को मेघालय पुलिस की जांच के दौरान गोविंद कई स्थानों पर दिखाई दिए थे. गोविंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें इस दफ्तर में बुलाया गया था, लेकिन उनसे कोई पूछताछ नहीं की गई. उन्होंने बताया कि इस दफ्तर में उनके पारिवारिक कारोबार के कुछ कर्मचारियों और कुशवाह से जुड़े लोगों से पूछताछ की गई.

टैक्सी चालक से भी की गई पूछताछ

जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि मेघालय पुलिस का दल सोनम का फोन और उन जेवरात की तलाश कर रहा है जिन्हें वह राजा रघुवंशी की हत्या के बाद अपने साथ ले गई थी. ये चीजें इंदौर के उस फ्लैट में नहीं मिली हैं, जहां सोनम मेघालय से अपने गृह नगर लौटने के बाद कई दिन ठहरी थी. स्थानीय पुलिस की क्राइम प्रिवेंशन ब्रांच  के दफ्तर में एक टैक्सी चालक से भी पूछताछ की गई जिस पर सोनम को हत्याकांड के बाद इंदौर से उत्तर प्रदेश ले जाने का संदेह है. अधिकारी के मुताबिक, इस टैक्सी चालक की पहचान प्रमोद साहा उर्फ पीयूष के रूप में हुई है.

The post Raja Raghuvanshi Murder Case : सोनम रघुवंशी का ‘प्रेमी’ राज है 12वीं फेल, फिर भी बना दिया अकाउंटेंट appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment