योग दिवस के कार्यक्रम में बारिश का खलल, वेन्यू बदले:चित्तौड़गढ़ में 15 मिनट ही चला कार्यक्रम, रस्सी के सहारे हवा में बच्ची ने किया योगाभ्यास

India369_Team

आज (21 जून) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। इस बार राज्य स्तरीय समारोह जैसलमेर के रेतीले धोरों पर हुआ। शहर से करीब 45 किमी दूर खुहड़ी के धोरों पर सीएम भजनलाल शर्मा के साथ सैकड़ों लोगों ने योग किया। यहां से सीएम सीधे तनोट माता मंदिर के लिए रवाना हो गए। खराब मौसम ने परेशान किया
भरतपुर, पाली, भीलवाड़ा, उदयपुर, कोटा सहित कई जिलों में योग कार्यक्रम में बारिश ने खलल डाला। मौसम खराब होने की वजह से वेन्यू बदलना पड़ा। चित्तौड़गढ़ में तो भारी बारिश के कारण मात्र 15 मिनट ही योगाभ्यास हुआ। उधर, बूंदी में रस्सी के सहारे हवा में योग के विभिन्न आसन कर बच्ची ने लोगों को हैरान कर दिया। उधर, जयपुर के SMS स्टेडियम में भी बड़ा आयोजन हो रहा है। यहां राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, सांसद मंजू शर्मा, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित तमाम नेता-जनप्रतिनिधि पहुंच चुके हैं। राज्यपाल ने लोगों को योग करने का संकल्प दिलवाया। राजस्थान में योग दिवस की झलकियां…
source

Share This Article
Leave a Comment