Rain Alert in Deoghar: बाबा नगरी देवघर समेत राज्य के 10 जिलों में आज और कल जमकर बारिश होगी. इस दौरान बादल की गरज के साथ बादल बरसेंगे. मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार और सोमवार को झारखंड के 10 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. बारिश के साथ ही तेज हवा चलने और वज्रपात की भी आशंका जतायी गयी है. इससे मौसम में ठंडक आएगी. हालांकि, शनिवार को देवघर के तापमान में 2.5 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गयी है. 21 जून को शहर का तापमान 32.5 डिग्री रहा.
इन जिलों में येलो अलर्ट
बारिश वाले जिलों में गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, दुमका, देवघर और जामताड़ा शामिल हैं. बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, अन्य जिलों में फिलहाल मौसम साफ रहेगा. इधर, राजधानी रांची में बादल छाये रहेंगे और दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रांची में 24 और 25 जून को भारी बारिश
लेकिन, राजधानी रांची में 24 और 25 जून को फिर भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने 24 जून को हजारीबाग, रांची, रामगढ़, लोहरदगा, गुमला और खूंटी जिला में भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं, 25 जून को भी रांची सहित रामगढ़, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सरायकेला-खरसांवा, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और पूर्वी सिंहभूम में भारी बारिश की संभावना जतायी है. दोनों दिन संबंधित जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें
रांची से टाटानगर की दूरी जल्द ही होगी कम, 140 करोड़ से होगा सिल्ली-इलू बाईपास रेल लाइन का निर्माण
छह जुलाई को घुरती रथ और मुहर्रम, पुलिस प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के लिए दिये दिशा-निर्देश
Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आद्रा मंडल में विकास कार्य के कारण इन ट्रेनों पर पड़ेगा प्रभाव
The post Rain Alert: देवघर में आज झूमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया भारी बारिश का येलो अलर्ट appeared first on Prabhat Khabar.