गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर बस पलटने से पुलिसकर्मी की मौत, 20 लोग घायल

India369_Team

गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर शनिवार सुबह बस पलटने से दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई और 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से यात्रियों को लेकर आ रही राजस्थान परिवहन निगम की बस दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर पचगांव चौक के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।

पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बस के कंडक्टर और एक बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
हादसे में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी अशोक कुमार (39) अलवर जिले के मोलावास गांव के मूल निवासी थे।

source

Share This Article
Leave a Comment