थावे में पुलिस की सतर्कता से नहीं लगा जाम, श्रद्धालुओं को मिली राहत, पीएम के कार्यक्रम को लेकर रही चौकसी और सख्ती

India369_Team

थावे. थावे में शुक्रवार को पुलिस की सतर्कता और प्रबंधन के कारण भारी भीड़ के बावजूद यातायात जाम की समस्या नहीं उत्पन्न हुई. विदित हो कि प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां थावेवाली के दर्शन के लिए दूर-दराज से निजी वाहनों से पहुंचते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है. इस बार प्रशासन द्वारा पहले से की गयी व्यवस्था के चलते सभी आने वाले वाहनों को गोलंबर चौक के पास सड़क किनारे बनाये गये अस्थायी पार्किंग स्थल की ओर भेजा गया. इससे मुख्य सड़कों पर आवागमन सुचारु बना रहा. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड की जसौली पंचायत में आगमन को लेकर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी थी. इसी को ध्यान में रखते हुए गोपालगंज-मीरगंज एनएच-531 के विभिन्न चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी थी. दुर्गा मंदिर गोलंबर चौक पर बीडीओ अजय प्रकाश राय पुलिस बल के साथ मौजूद थे. थावे बस स्टैंड पर थानाध्यक्ष हरेराम कुमार, एसआइ सत्यम प्रताप और यातायात एसआइ शैलेंद्र कुमार पप्पू वाहन नियंत्रण में जुटे थे. वहीं, अपर थानाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार चारमुहानी पर पुलिस बल के साथ मुस्तैद थे. इसके अतिरिक्त, गोपालगंज-मीरगंज मुख्य पथ पर बड़े वाहनों के आवागमन को अस्थायी रूप से बंद रखा गया था. पुलिस प्रशासन की सजगता से श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post थावे में पुलिस की सतर्कता से नहीं लगा जाम, श्रद्धालुओं को मिली राहत, पीएम के कार्यक्रम को लेकर रही चौकसी और सख्ती appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment