PM Modi: ट्रंप के डिनर पार्टी को पीएम मोदी ने क्यों ठुकराया? बताया कनाडा से क्यों नहीं गए वाशिंगटन

India369_Team

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर हैं. ओडिशा में उन्होंने रोड शो के साथ एक सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने मंच से कहा “अभी दो दिन पहले मैं G7 शिखर सम्मेलन के लिए कनाडा में था और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मुझे फोन किया, उन्होंने कहा, चूंकि आप कनाडा आए हैं, इसलिए वाशिंगटन होते हुए जाएं, हम साथ में डिनर करेंगे और बात करेंगे. उन्होंने बहुत आग्रह के साथ निमंत्रण दिया. मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा, निमंत्रण के लिए धन्यवाद. महाप्रभु (ओडिशा) की भूमि पर जाना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इसलिए मैंने विनम्रता से उनके निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया और महाप्रभु के प्रति आपका प्रेम और भक्ति मुझे इस भूमि पर ले आई.”

पीएम मोदी ने गिनाई सरकार की प्राथमिकता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “आदिवासी साथियों के सपने पूरे करना, उन्हें नए अवसर देना, उनके जीवन से मुश्किलें कम करना, हमारी सरकार की प्राथमिकता है. इसलिए पहली बार जनजातीय विकास के लिए दो बहुत बड़ी राष्ट्रीय योजनाएं देश में बनी हैं. इन दो योजनाओं पर 1 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च किए जा रहे हैं. पहली योजना है ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’. बिरसा मुंडा जी के नाम पर इसे रखा गया है. इसके तहत देश भर में 60,000 से अधिक आदिवासी गांवों में विकास के काम किए जा रहे हैं. यहां ओडिशा में भी कहीं आदिवासियों के लिए घर बन रहे हैं, रोड बन रहे हैं, बिजली पानी की सुविधाएं बन रही हैं. यहां ओडिशा के 11 जिलों में 40 आवासीय विद्यालय भी बन रहे हैं. केंद्र सरकार इस पर भी सैकड़ों करोड़ों खर्च कर रही है. जो दूसरी योजना है, उसका नाम है ‘पीएम जन-मन योजना’ है. इस योजना की प्रेरणा ओडिशा की धरती से आई है. देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति, ओडिशा की बेटी द्रौपदी मुर्मू ने इस योजना के लिए हमें मार्गदर्शन दिया है.”

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा “आजादी के बाद दशकों तक देश में लोगों ने कांग्रेस का मॉडल देखा. उनके मॉडल में ना सुशासन था और ना ही लोगों का जीवन आसान था. विकास परियोजनाओं को अटकाना, लटकाना, भटकाना, घंघोर भ्रष्टाचार, यही कांग्रेस के विकास मॉडल की पहचान थी. अब देश पिछले कुछ वर्षों से व्यापक तौर पर बीजेपी का विकास का मॉडल देख रहा है. बीते दशक में देश के कई राज्य ऐसे हैं जहां पहली बार भाजपा की सरकारें बनी हैं.  इन राज्यों में सिर्फ सरकार नहीं बदली, बल्कि सामाजिक उद्धार और आर्थिक परिवर्तन का भी नया दौर शुरू हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि  मैं आप लोगों को पूर्वी भारत का उदाहरण देकर समझाना चाहता हूं. असम में एक दशक पहले तक स्थितियां बहुत खराब थीं. लेकिन आज असम विकास के नए रास्ते पर दौड़ रहा है. कई-कई दशकों से जो उग्रवादी गतिविधियां चल रही थीं वो बंद हुई हैं. आज असम कई पैमानों में देश के दूसरे राज्यों से आगे निकल रहा है. त्रिपुरा में भी कई दशकों से वामपंथी शासन के बाद लोगों ने भाजपा को पहली बार अवसर दिया. हिंसा और भ्रष्टाचार से हर कोई परेशान था. जब से भाजपा को सेवा करने का अवसर मिला, आज त्रिपुरा शांति और प्रगति की मिसाल बन रहा है.”

18,600 करोड़ रुपये से अधिक की 105 परियोजनाओं को किया शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी ओडिशा यात्रा के दौरान 18,600 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 105 विकास परियोजनाओं की शुरूआत की है. इसके साथ ही ‘ओडिशा दृष्टि दस्तावेज’ का अनावरण किया और नयी ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई. उन्होंने लखपति दीदी सहित कई लोगों को सम्मानित भी किया. जून 2024 में राज्य में प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद यह पीएम मोदी की यह छठी ओडिशा यात्रा है. प्रधानमंत्री की शुरू की गई परियोजनाओं में पेयजल और सिंचाई, स्वास्थ्य अवसंरचना, ग्रामीण सड़कें और पुल, राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे अवसंरचना शामिल हैं.

The post PM Modi: ट्रंप के डिनर पार्टी को पीएम मोदी ने क्यों ठुकराया? बताया कनाडा से क्यों नहीं गए वाशिंगटन appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment