PM Kisan 20th Installment: इस दिन तक झटपट करा लें ये काम, वरना अटक जाएंगे किसान निधि के पैसे

India369_Team

PM Kisan 20th Installment: देश के किसानों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही उनके बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना की 20वीं किस्त आने वाली है. 20 जून को उनके बैंक खाते में सरकार की तरफ से 2000 रुपये भेजे जाएंगे. फरवरी में 19वीं किस्त भेजने के बाद अब 20 जून को सरकार 20वीं किस्त भेजने वाली है. फरवरी में कई किसान एक छोटी सी गलती के कारण 19वीं किस्त से वंचित रह गए थे. ऐसे में इस बार भी उन किसानों को लाभ नहीं मिलेगा, जिन्होंने कुछ जरूरी औपचारिकता पूरी नहीं की है. आइए जानते हैं किन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ और क्या करना होगा.

PM Kisan 20th Installment: इस दिन आएगी किसान योजना की 20वीं किस्त, तुरंत करें ये काम वरना अटक जाएंगे पैसे

इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

ऐसे किसान जिन्होंने अब तक अपनी ई-केवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उन्हें 20वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा जिन किसानों ने अब तक अपने भूमि स्वामित्व के डॉक्यूमेंट्स को अपडेट, बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक, फार्मर रजिस्ट्री में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है और गलत डॉक्यूमेंट्स जमा किया है, उन्हें इस किस्त का लाभ नहीं मिलेगा.

ऐसे कराएं ऑनलाइन ई-केवाईसी (e-KYC)

  • ऑनलाइन ई-केवाईसी (e-KYC) के लिए आपको पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद ‘Farmers Corner’ सेक्शन में जाकर ‘e-KYC’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद अपना आधार नंबर दें और ‘Search’ पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आएगा, जिसे भरकर ‘Get OTP’ पर क्लिक कर दें.
  • फिर OTP डालें और Submit के बटन पर सबमिट कर दें.
  • इतना करते ही आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ‘eKYC successfully submitted’ का मैसेज आ जाएगा.

ऐसे कराएं पंजीकरण

  • पंजीकरण के लिए पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद ‘Farmers Corner’ सेक्शन में जाएं.
  • इसके बाद New Farmer Registration पर जाएं.
  • इसके बाद आपको राज्य का चयन करना होगा और आधार नंबर दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद आधार से लिंक आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. उसे भर दें.
  • इसके बाद अपना नाम, पता, बैंक अकाउंट डिटेल्स और भूमि से जुड़े सारे डिटेल्स जमा कर दें.
  • इसके बाद आपको एक रसीद मिलेगी उसे डाउनलोड कर लें.

बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम ऐसे चेक करें

अगर आप अपना नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बस एक छोटी सी प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

  • pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • Beneficiary Listके ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अपना राज्य, जिला और ब्लॉक सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद ‘Get Report’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक लिस्ट खुलेगी उसमें अपना नाम चेक करें.

यह भी पढ़ें: UPI Transaction Charge: UPI पर चार्ज लगेगा या नहीं? 3000 पार वाले पेमेंट पर सरकार ने खुद दिया जवाब

यह भी पढ़ें: Starlink को भारत सरकार से मिली हरी झंडी, जल्द शुरू होगी सर्विस, जानें कितनी होगी कीमत

यह भी पढ़ें: IRCTC अकाउंट को कैसे करें अपने आधार से लिंक? जानें तरीका, बिना इसके बुक नहीं होगा तत्काल टिकट

The post PM Kisan 20th Installment: इस दिन तक झटपट करा लें ये काम, वरना अटक जाएंगे किसान निधि के पैसे appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment