Monsoon Rain in Jharkhand: दक्षिण-पश्चिम मानसून समूचे झारखंड में पहुंच चुका है. सभी 24 जिले मानसून की बारिश से भींग गये हैं. 17 जून को झारखंड में दस्तक देने वाले मानसून ने अगले ही दिन यानी बुधवार 18 जून 2025 को पूरे झारखंड को कवर कर लिया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी है.
उत्तरी अरब सागर के कुछ हिस्सों से गुजर रहा मानसून – मौसम वैज्ञानिक
मौसम केंद्र के प्रमुख मौसम वैज्ञानिक डॉ बाबूराज पीपी ने बताया कि मानसून ने पूरे झारखंड को कवर कर लिया है. उन्होंने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तरी अरब सागर के कुछ और हिस्सों, गुजरात के शेष हिस्सों, राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और झारखंड के बाकी बचे हिस्से के साथ-साथ बिहार के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है.
रांची में लगातार हो रही बारिश
डॉ बाबूराज पीपी ने बताया कि मानसून की उत्तरी सीमा बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर, ग्वालियर, खजुराहो, सोनभद्र और गया से होकर गुजर रही है. झारखंड की राजधानी रांची में 17 जून से ही मानसून की बारिश शुरू हो गयी. रांची में रात को मूसलाधार बारिश हुई, जिससे निचले इलाके की गलियों में पानी जम गया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चान्हो के पीएमश्री उच्च विद्यालय में जमा पानी

रांची के ग्रामीण इलाकों की बात करें, तो चान्हो प्रखंड में पीएमश्री उच्च विद्यालय में जलजमाव हो गया. कमर तक पानी भर गया.
डकरा में भी हुई मूसलाधार बारिश

डकरा के सीसीएल कॉलोनी की गलियों में भी पानी की तेज धार बहती देखी गयी.
बेड़ो में सड़क का डायवर्सन बहा

बेड़ो में भी बुधवार से तेज बारिश हुई, जिसकी वजह से पाकलमेड़ी गांव की सड़क पर नदी पर बना डायवर्सन बह गया.
पिपरवार में सपही नदी का जलस्तर बढ़ा

चतरा जिले से सटे पिपरवार में सपही नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इससे उस क्षेत्र में रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ गयी है.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में मुखिया का जाति प्रमाण पत्र रद्द, मुश्किल में अर्जुन भुइयां
झारखंड कैबिनेट की बैठक 20 जून को, होंगे कई अहम फैसले
The post PHOTOS: मानसून ने पूरे झारखंड को किया कवर, रांची में बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, बेड़ो में डायवर्सन बहा appeared first on Prabhat Khabar.