Photo: सीतामढ़ी में ऐसा बनेगा प्रस्तावित सीता मंदिर, नीतीश कुमार ने बताया बिहार का सौभाग्य

India369_Team

Photo: पटना. विदेह की राजधानी मिथिला एक बार फिर दुनिया का पर्यटकों के लिए तीर्थ बनेगा. अयोध्या की तर्ज पर बिहार के सीतामढ़ी में सीता का भव्य मंदिर बनने जा रहा है. सीतामढ़ी के पुनौरा गांव में जनक नंदनी सीता (वैदेही) की जन्मभूमि है.

sita mandir 10
Photo: सीतामढ़ी में ऐसा बनेगा प्रस्तावित सीता मंदिर, नीतीश कुमार ने बताया बिहार का सौभाग्य 8

सरकार अब वहां अयोध्या के राम मंदिर की तरह ही भव्य मंदिर का निर्माण कराने जा रही है. इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा अपडेट दिया है. मुख्यमंत्री ने अपने सोशल अकाउंड से मंदिर के प्रस्तावित स्वरूप की कई तस्वीरें शेयर की हैं. मुख्यमंत्री की ओर से शेयर की गयी तस्वीरों में मुख्य मंदिर के अलावा कई और ढांचागत संरचनाओं की तस्वीरें हैं, जिनमें सीता मंडप, पार्किंग और अतिथिशाला शामिल है.

sita mandir 9
Photo: सीतामढ़ी में ऐसा बनेगा प्रस्तावित सीता मंदिर, नीतीश कुमार ने बताया बिहार का सौभाग्य 9

मुख्यमंत्री ने बताया बिहार का सौभाग्य

मुख्यमंत्री ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, “मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं का डिजाइन अब तैयार हो गया है, जिसे आपके साथ साझा किया जा रहा है.” इसके लिए एक ट्रस्ट का भी गठन कर दिया गया है, ताकि निर्माण कार्य में तेजी आ सके. हमलोग पुनौराधाम, सीतामढ़ी में भव्य मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा कराने हेतु कृतसंकल्पित हैं. पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण हम सभी बिहारवासियों के लिए गौरव और सौभाग्य की बात है.

sita mandir 8
Photo: सीतामढ़ी में ऐसा बनेगा प्रस्तावित सीता मंदिर, नीतीश कुमार ने बताया बिहार का सौभाग्य 10

वर्तमान न्यास समिति भंग

इस मंदिर के निर्माण के लिए सरकार ने पिछले दिनों बिहार हिंदू धार्मिक न्यास अधिनियम 1950 में संशोधन किया था, जिसे तत्काल प्रभाव से अध्यादेश के माध्यम से लागू कर दिया गया है.

sita mandir 5
Photo: सीतामढ़ी में ऐसा बनेगा प्रस्तावित सीता मंदिर, नीतीश कुमार ने बताया बिहार का सौभाग्य 11

इस संशोधन के बाद अब राज्य सरकार पुनौराधाम मंदिर की सम्पूर्ण भूमि और परिसंपत्तियों के प्रशासन का अधिकार अपने हाथ में लेकर इसके व्यापक विकास की योजना बना सकेगी. इसके तहत पुनौराधाम मंदिर की वर्तमान न्यास समिति को भंग कर दिया गया है. हालांकि, वर्तमान महंथ को समिति में स्थान दिया जाएगा ताकि परंपरा और आस्था बनी रहे.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

The post Photo: सीतामढ़ी में ऐसा बनेगा प्रस्तावित सीता मंदिर, नीतीश कुमार ने बताया बिहार का सौभाग्य appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment